*वस्त्र वितरण समारोह में प्लास्टिक मुक्त कुंभ का सन्देश सिरोंजा में दिया गया।*
समारोह
बता दें कि पिछले कुछ सालों से टेम्ट फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्यरत है टेम्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने सिरौंजा गाँव में वस्त्र वितरण समारोह आयोजित कर से प्लास्टिक मुक्त कुंभ, से नो टू यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक के रियूज, रिड्यूस, रीसाइक्लिंग का सन्देश दिया।पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने का सन्देश जनपद सदस्य शिल्पी सौरभ पांडे के द्वारा दिया गया ।शिल्पी बताती है कि यह समारोह भले ही वस्त्र वितरण समारोह हो परंतु इस समारोह के माध्यम से हम प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ऊर्जा संरक्षण का कार्य कर रहे है और मुझे जानकर बड़ी खुशी होती है कि साक्षी और उनकी टीम के माध्यम से हम भी प्रत्यक्ष रूप से ऊर्जा संरक्षण का हिस्सा बन रहे है । जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि आज पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से ना जाने कितने ही योजनाएं केंद्र व राज्य सरकार अपने स्तर पर चला रही है। मै फिर से बताना चाहूंगी कि साक्षी व की टीम बहुत अच्छा प्रयास कर रही है। जिनमें हम सदैव उनके साथ है।सिरौंजा सरपंच रामराज कोल ने बताया कि हमारे गांव के लिए ये बड़ा ही महत्वपूर्ण है पर्यावरण संरक्षण का सन्देश कई अलग अलग माध्यमों से दिया जा सकता है और पिछले वर्ष की तरह, इस वर्ष भी टेम्ट फाउंडेशन की टीम ने यह माध्यम वस्त्र वितरण समारोह को चुना और ऊर्जा संरक्षण का सन्देश प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरोंजा , प्रभारी प्राचार्य मुकेश बताते है कि यह समारोह ना केवल गांव वासियों के लिए अपितु हमारे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समारोह के माध्यम से जुड़ना हमारे लिए भी गौरव का विषय है ।टेम्ट फाउंडेशन की फाउंडर साक्षी सिंह राजपूत ने बताया कि वस्त्र वितरण समारोह आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य है कि– जो वस्त्र हमारे पास ज्यादा है और उपयोग करने योग्य है उन्हें जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाना। और पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार हमारी टीम कार्यरत है । सदस्य कन्हैया बताते हैं कि टेम्ट फाउंडेशन,शहडोल ने प्लास्टिक मुक्त कुंभ बनाने के उद्देश्य से एक थैला और एक थाली अभियान का भी हिस्सा रही है और सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस अभियान में अपनी सहभागिता दी है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से सिरोंजा के नगरवासियों को भी एक थैला एक थाली का महत्व बताया गया और सभी से टेम्ट फाउंडेशन द्वारा अनुरोध किया गया कि वे प्लास्टिक प्रयोग कम से कम कर प्रकृति को सुरक्षित और संरक्षित करने ने उनका सहयोग करे।टेम्ट फाउंडेशन के सदस्य आयुषी जैन व दीपिका वर्मा ने बताया कि हमारी टीम सिर्फ इस एक दिन के लिए पूरे वर्ष भर मेहनत करती है और इस वस्त्र वितरण समारोह में बुढार, शहडोल के लोगों ने वस्त्र दान किया है। पार्षद बुढार रश्मि सिंह ने बताया कि हम सभी निरंतर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने के प्रयास में है चाहे वो प्लास्टिक मुक्त कुंभ बनाने के उद्देश्य से चलाए जाना वाला एक थैला,एक थाली अभियान हो या ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित होने वाला वस्त्र वितरण समारोह हो।स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्डी व गांधी फैलो श्रुति तिवारी ने बच्चों को एन एस एस (NSS) की तालियां सिखाई।नेशनल खो–खो खिलाडी निशा व नेशनल मार्शल आर्ट्स खिलाडी शिवांगी ने बताया कि –प्रकृति की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है ना कि प्रकृति के लिए हम महत्वपूर्ण है। प्रकृति को प्लास्टिक मुक्त करना हमारे साथ साथ हमारी आने वाली पीढी के लिए महत्वपूर्ण है ।वस्त्र वितरण समारोह में बहुत से लोगों ने वस्त्र दान किया परन्तु इस दान को महादान में टेम्ट फाउंडेशन के सदस्यों जैसे कि मोना वर्मन,कन्हैया दास,अमन गुप्ता , पवन सोनी जैसे शिक्षकों ने परिवर्तित किया। बता दें कि टेम्ट फाउंडेशन की टीम में अधिकतर लोग शिक्षक है जो अपने विद्यार्थियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करते है।साथ ही साथ वस्त्र वितरण समारोह के प्रबंधन में श्रद्धा सिंह राजपूत, आन्या जैन, मुस्कान तोमर,अभिषेक मुखर्जी,सेजल जैन व सिखा पांडे ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।