उमरिया- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा ग्राम पंचायत सेमरिया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।नाटक में नशे जैसी गंभीर समस्या को दर्शाया गया। लोगों को शराब, भांग, तम्बाकू, सिगरेट, अफीम, स्मैक, हेरोइन के खिलाफ जागरूक किया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे से लाखों परिवार बर्बाद हो गए। सड़क दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह नशा है। इसलिए हर तरह के नशे से दूरी ही बेहतर है।युवाओं में तंबाकू, शराब और अन्य नशे की लत बहुत ही भयावह स्थिति में पहुँच गई है। आज का युवा ही कल का भविष्य है। नशा भारत के विश्वगुरु बनने की राह में बड़ी बाधा बन रहा है। ऐसे में व्यापक स्तर पर नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक हो गया है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को दर्शाया कि कैसे नशेड़ी नशे की डोज लेने के लिए एक-दूसरे की इस्तेमाल की गई संक्रमित इंजेक्शन लगाकर एड्स जैसे रोग से संक्रमित हो जाते हैं और दूसरे को संक्रमित करते हैं। नशेड़ी अपने नशे को पूरा करने के लिए अपने घर के बर्तन व सामान आदि बेचकर अपनी लत को पूरा करता है।नशामुक्ति जागरूकता नुक्कड़ नाटक के दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,साक्षी रैदास,खुशबू बर्मन,अनुसूइया दहिया,खुशी पाठक,शिवंजली सोनी,अनुराधा यादव,अनिता रौतेल,दीपिका मरकाम,नेहा यादव,फरहाना खातून,महक सोनी,शालिनि महोबिया व सभी उपस्थित रहे।