*राखड़ से भरे ओवरलोड के वाहन अमलाई थाना क्षेत्र में पांच ट्रक को अमलाई पुलिस किया जप्त बैगा ओ.सी.एम राखड़ ओ.सी.एम में राखड़ भरने का काम चालू*

Share this post

*राखड़ से भरे ओवरलोड के वाहन अमलाई थाना क्षेत्र में पांच ट्रक को अमलाई पुलिस किया जप्त बैगा ओ.सी.एम राखड़ ओ.सी.एम में राखड़ भरने का काम चालू*

शहडोल से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

*शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र की घटना राखड़ से भरे ओवरलोड के वाहन अमलाई थाना क्षेत्र में पांच ट्रक को अमलाई पुलिस किया जप्त बैगा ओ.सी.एम राखड़ ओ.सी.एम में राखड़ भरने का काम ठेकेदारी के थ्रू मिला के जिस पर निरंतर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे थे लगातार स्थानीय अधिकारियों की कार्यवाही ओवरलोड पर अमलाई क्षेत्र में होते आ रहे हैं इसी बीच आज पांच राखड़ के ओवर रोड वाहनों को अमलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में गई कार्यवाही लगातार भारी वाहनों से आने- जाने वाले ग्रामीणों के ऊपर रखड़ ऊपर से उड़ते हैं जिससे आंखों पर भारी समस्याएं होते आ रही है और लगातार स्थानीय रोड पर भी रोड का खराब होकर जल्द ही टूट रहे है इन सभी मुद्दों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कई बार थाने में मौखिक रूप रुप से शिकायत भी गई जिस पर आज अमलाई पुलिस ने की कार्यवाही*

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?