एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर* युवाओं ने रक्तदान को महादान मानते हुए बढ़ चढ़कर किया रक्तदान* 

Share this post

 

अनूपपुर। व्यापार के साथ समाज में प्रेरणादायक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली रेत कारोबारी एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया जिसमें जिला अस्पताल अनूपपुर में एसोसिएट कॉमर्स द्वारा लगभग 100 यूनिट रक्तदान कराने का पुण्य कार्य किया गया है। एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं माइनिंग ऑफिसर सुश्री आशा लता वैद्य की प्रेरणा पर किया गया। जिसमें एसोसिएट कॉमर्स के सभी युवा साथियों ने बेझिझक अपना हाथ आगे बढ़ते हुए रक्तदान किया आयोजित रक्तदान शिविर के संबंध में लाइब्रेरियन भाई लाल पटेल ने बताया कि किसी भी कारोबारी कंपनी के द्वारा जिला अस्पताल में स्वयं आकर लगभग 100 यूनिट के करीब रक्तदान किया गया जो अपने आप में अन्य बहुआयामी व्यापारिक संस्थाओं के लिए ऐसे सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाने की प्रेरणा देगा।

 

जिला अस्पताल को दिए गए दो हॉट वॉटर गीजर

 

इसके साथ ही एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को ठंड में गर्म पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए दो हॉट वॉटर गीजर एवं दो पानी की केन भी सहयोगार्थ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर परस्ते की उपस्थिति में भेंट की गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस आर परस्ते ने कहा कि गायनिक वार्ड में हॉट वॉटर गीजर की माहती आवश्यकता थी जिसे एसोसिएट कॉमर्स ने पूरा किया है यहां भर्ती गर्भवती व गर्भधात्री माताओं को अब गर्म पानी सहजता से उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान एसोसिएट कॉमर्स के सहयोगीयों ने कहा कि आने वाले समय में कलेक्टर के मार्गदर्शन में वह जल्दी ही जिले में एक विशाल विकलांग शिविर का आयोजन करते हुए असहाय बच्चों को उपकरण का वितरण करायेंगे, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर परस्ते के द्वारा अस्पताल में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर की कमी होने की बात कहने पर एसोसिएट कॉमर्स के सहयोगियों ने जल्द कंपनी की ओर से सामाजिक सहभागिता के लिए प्रदान करने की बात कही।

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

error: Content is protected !!
× How can I help you?