शहडोल संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का लिया जायजा
अनूपपुर / शहडोल संभाग की आयुक्त श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आज जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा,सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती एस.बी.अवधिया, लोक निर्माण विभाग (भवन) के कार्यपालन यंत्री एवं एसडीओ उपस्थित थे।
शहडोल संभाग की आयुक्त श्रीमती सुरभि गुप्ता ने नवीन भवन में स्थित बाह्य रोगी विभाग, उमंग स्वास्थ्य केन्द्र, प्रसव एवं प्रसव पूर्व वार्ड, ऑपरेशन कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में बनाई जा रही क्रीटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण करते हुए भवन में उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान आयुक्त को सिविल सर्जन ने नवीन भवन में सामग्री की उपलब्धता तथा सामग्री मांग आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवीन भवन में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
