सभी कयासों पर विराम हीरा सिंह को अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान
अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के द्वारा संगठन चुनाव महापर्व वर्ष 2024 के अंतर्गत संगठनात्मक निर्वाचन प्रक्रिया चल रही थी जिसके तहत बूथ अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां पूर्ण होने के पश्चात जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया गतिमान थी जिसके तहत अनूपपुर जिले में कई नेताओं के द्वारा अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की गई और नियुक्ति को लेकर काफी समय लगा पार्टी संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी से राय शुमारी तो की गई परंतु किसी भी मंत्री विधायक व सांसद के चाहतों को संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी न दिए जाने की कवायत साबित होते दिखी।इसी क्रम में दिनांक 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक सेजवलकर की सहमति से वीरेंद्र गुप्ता जिला चुनाव अधिकारी अनूपपुर के द्वारा पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के 35 वर्षीय युवा नेता हीरा सिंह श्याम को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त की घोषणा की जा चुकी है जिससे सभी कयासों पर पूर्ण विराम लग चुका है।
ज्ञात होकी हीरा सिंह श्याम स्वच्छ छवि के युवा लोकप्रिय नेता हैं जो अभी तक सबसे कम उम्र के जिला अध्यक्ष बने हैं। यह पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं और वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री के पद पर रहते हुए संगठन का कार्य कर रहे थे अभी हाल ही वर्ष 2023 में हुए विधानसभा निर्वाचन में पुष्पराजगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए थे जो महज कुछ मतों से ही कांग्रेस प्रत्याशी से पराजित हुए। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही सदस्यता अभियान काफी पीछे देखने को मिली थी परंतु अब भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष यहां से नियुक्त किए जाने के पश्चात संगठन क्षेत्र में मजबूत होगी ही साथ ही जिले भर में युवा चेहरा को नेतृत्व मिलने के कारण संगठन का विस्तार व्यापक स्तर पर होगा ऐसा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जनचर्चा का विषय है और जिसे देखते हुए प्रदेश एवं केंद्र नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।
