कुर्मवंशीय संभागीय युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु तैयारी बैठक 19 जनवरी को
अनूपपुर/कुर्मावंशीय पटेल सेवा समिति जिला इकाई अनूपपुर मध्य प्रदेश के सचिव सुनील पटेल ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में बताया है कि अनूपपुर जिले में निवासरत समाज के सभी सम्माननीय संरक्षक महोदय पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओं आपको सूचित करते हुए बड़े हर्ष हो रहा है कि दिनांक 16 फरवरी 2025 को संभाग शहडोल में हमारा पटेल समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन करने जा रहा है जिस शुअवसर पर हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इस पवित्र कार्य के साक्षी होने जा रहे हैं। अतः इस पावन अवसर पर अपने कार्यकारिणी को सूचित करें कि दिनांक 19 जनवरी 2022 दिन रविवार को अनूपपुर में समय दोपहर 2:00 से बैठक है जिसमें उक्त कार्यक्रम हेतु समाज को आपसे सुझाव और मार्गदर्शन लिया जाना है जिससे समाज को नई ऊर्जा व गति मिले इसलिए अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की भागीदारी व उपस्थिति अनिवार्यतह सुनिश्चित हो। जिससे कार्यक्रम सफल बनाया जा सके। उक्त तैयारी बैठक स्थान अमित ट्रेडर्स बिजली ऑफिस के सामने अनूपपुर समय दोपहर 2:00 बजे नियत की गई है विशेष अनुरोध है कि अपने साथ सभी स्वजातीय बंधु अधिक से अधिक महिलाओं को आमंत्रित करने का कष्ट करें।
