भाजपा समर्थक मंच का बोर्ड लगाकर अवैध गांजा की तस्करी पांच आरोपी सीजी में गिरफ्तार

Share this post

भाजपा समर्थक मंच का बोर्ड लगाकर अवैध गांजा की तस्करी पांच आरोपी सीजी में गिरफ्तार

अनूपपुर/प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गांजा ओडिशा से लाया गया था। अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी की जा रही थी। तस्करी का मुख्य स्रोत ओडिशा का व्यापारी है, जिसका नाम जांच में सामने आया है।पुलिस के मुताबिक खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को गांजा और गाड़ियों समेत पकड़ा गया।मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है। दर असल यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिला अंतर्गत थाना क्षेत्र गौरेला का मामला है। जहां अनूपपुर के इसमगलर गिरफ्तार किए गए हैं। इस बारे में जीपीएम जिले के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि यह सफलता हमारी टीम के सतर्क प्रयासों और जनता के सहयोग का परिणाम है। अनूपपुर जिले के तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। भविष्य में भी मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

अब जानिए क्या-क्या जब्ती की गई ?

 गांजा: 73 किलोग्राम कीमत 7,35,000 रुपए

वाहन: 2 चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेज़ा और स्विफ्ट डिज़ायर) कीमत 14,00,000 रूपये मोबाइल फोन: 5 कीमत 32,000 रुपए कुल कीमत 2168840 रुपए

अब जानिए कौन-कौन गांजा तस्कर किए गए गिरफ्तार।

1. भरत बैगा पिता– दरबार बैगा उम्र: 31 वर्ष

पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश

2. बसंत बैगा पिता– दसरू बैगा उम्र: 46 वर्ष

पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश

3. अबुल हसन पिता- मोहम्मद सफीक मंसूरी

उम्र: 25 वर्ष पता: कोतमा बस स्टैंड, अनूपपुर रोड, वार्ड नंबर 5, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर

4. पप्पू नापित पिता- दुलारे नापित उम्र: 31 वर्ष पता: रामपुर खाड़ा, थाना अमलाई, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश

5. हजरत अली उर्फ गोलू पिता: हैदर अली

उम्र: 30 वर्ष पता: जमडी, पोस्ट जमडी, थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर

अब जानिए क्या है भाजपा समर्थक मंच युवा मोर्चा जिला महामंत्री कनेक्शन ?

दरअसल, जिस गाड़ी से गांजे की तस्करी की जा रही थी, उस गाड़ी के नंबर प्लेट में लिखा है कि जिला महामंत्री भाजपा समर्थक मंच (युवा मोर्चा) अनूपपुर मध्यप्रदेश। वहीं गाड़ी नंबर MP18 ZD 6287 है। हालांकि भाजपा समर्थक मंच युवा मोर्चा जिला महामंत्री इनमें से कौन है अभी क्लियर नहीं है, या ये भी हो सकता है तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया होगा। हालांकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिला मुख्यालय में कई बार भाजपा समर्थक मंच के नाम से बैनर पोस्टर इंदिरा तिराहे में लगाए गए जिसमें इनमें से एक आरोपी भरत बैगा का नाम और फोटो विशेषकर देखा गया है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?