“उमरिया जिले के विकासखंड मानपुर के अंतर्गत आनंद उत्सव 2025 का आयोजन, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगा
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विकासखंड मानपुर, जहां आनंद उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
जैसा कि हर वर्ष होता है, इस बार भी मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 20 जनवरी और 21 जनवरी 2025 को यह आयोजन किया जाएगा। इस बार इसका आयोजन शासकीय माध्यमिक शाला बरबसपुर में किया जा रहा है।
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही के प्राचार्य श्री किशोरा रौतेल के द्वारा बताया गया कि जिन्हें कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया के द्वारा जानकारी दी गई कि इस कार्यक्रम में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां मुख्य आकर्षण रहेंगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला बरबसपुर रहेंगे।
आनंद उत्सव का आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इस कार्यक्रम में 20 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोग अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
दिनांक 20 जनवरी 2025 को खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जबकि 21 जनवरी 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही और शासकीय हाई स्कूल मझगवां के होनहार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इन विद्यालयों के प्राचार्य अपने-अपने प्रतिभाशाली छात्रों को खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के सेक्टर प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत बरबसपुर को बनाया गया है।
इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बरबसपुर और मझगवां के सरपंच उपस्थित रहेंगे। साथ ही, दोनों ग्राम पंचायतों के सचिव, सह-सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्रीय कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है।
आनंद उत्सव 2025 न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि समाज को एकजुट करने और खेल व संस्कृतिक के माध्यम से उत्साह का संचार करने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
तो, उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र में इस आयोजन का हिस्सा बनें और खेल व संस्कृति की इस यात्रा का आनंद उठाएं।
जगदीश प्रसाद भट्ट
ब्यूरो चीफ
जिला उमरिया मध्यप्रदेश
