ग्राम पंचायत कोडार में आनंद उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न उमरिया जिला अन्तर्गत जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत कोडार में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय आंनद उत्सव कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोडार में मनाया गया सर्व प्रथम कल दिनांक 20 जनवरी 2025को कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी श्री दलपत रौतेल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मझगवां की उपस्थिति उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष सिंह बघेल सरपंच ग्राम पंचायत ददरौडी व श्रीमती शरण बाईं बैगा सरपंच ग्राम पंचायत कोडार श्री राकेश यादव सचिव ग्राम पंचायत कोडार श्री गोले सिंह सचिव ग्राम पंचायत ददरौडी के द्वारा मां सरस्वती की दीप प्रज्ज्वलित कर फूल माला से पूजा अर्चना की गई विद्यालय के क्षात्रों के द्वारा सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोडार व ददरौडी के क्षात्र क्षात्राओ के द्वारा खो खो, कबड्डी, चम्मच दौड़ ,के अलावा कई मनोरंजन खेल प्रस्तुत किए गए इसी कड़ी में आज दिनांक 21/01/2025 को भी क्षात्र क्षात्राओ के अलावा दोनों ग्राम पंचायत के प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने कलाओं का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में शिव चरित्र की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में दोनों ग्राम पंचायतें के भारी तादाद में महिला पुरूष बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए कार्यक्रम के संचालन में ग्राम पंचायत कोडार के सरपंच व सचिव का योगदान सराहनीय रहा अन्त में कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी श्री दलपत रौतेल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मझगवां के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिको सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं क्षात्र क्षात्राओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया
