जिले में शान से लहराया तिरंगा हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित प्रतिभागी,कर्मचारी को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

Share this post

जिले में शान से लहराया तिरंगा हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित प्रतिभागी,कर्मचारी को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

अनूपपुर/मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जिलेवासियों को भारतीय गणराज्य के 76वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब भारतीय सभ्यता और संस्कृति की गौरव गाथा के अनुरूप गण और तंत्र समवेत होकर आत्म-निर्भर देश एवं प्रदेश के निर्माण में योगदान दें। मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने और विकास के लिये हर नागरिक अपना योगदान दे। आज राष्ट्र के जन-गण-मन में देशभक्ति और देश के लिए गर्व का भाव सशक्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ पर राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए शहीद राष्ट्रभक्तों और ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। आज संविधान निर्माताओं के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने गणतंत्र दिवस पर अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में झण्डा वंदन कर भव्य परेड की सलामी ली और जिलेवासियों को संबोधित किया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में झण्डा वंदन कर परेड की सलामी ली। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री का नागरिकों के नाम प्रसारित संदेश का वाचन किया तथा मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। जिले के प्रभारी मंत्री ने देश की सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया। 

देशभक्ति में डूबा समारोह,विद्यालयो को मिला सम्मान

जिले में 76 वाँ पावन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्साहपूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया। प्रातःकाल से ही देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर गीतों की ध्वनि गुंजायमान रही। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गणतंत्र दिवस का पर्व आज़ादी के सैनानियों के अदम्य शौर्य, साहस, त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर है। गरिमामय तरीके से झंडा वंदन के साथ जनगणमन राष्ट्रगान किया गया। 26 जनवरी के कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर प्ले स्कूल को विशेष स्थान प्राप्त हुआ तथा जूनियर वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, एकलव्य आवासीय विद्यालय को द्वितीय एवं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

उपलब्धियों भरी निकली झांकियाँ, विशेष भोज हुआ आयोजित, प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सभी विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियाँ निकाली गईं। जो आकर्षण का केंद्र रही है। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों को मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले के लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बर्री में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थी धर्म प्रकाश मिश्रा पिता कमलभान मिश्रा निवासी जमुना कोतमा, अनूपपुर एवं सहायक संचालक, शिक्षा विभाग के पद पर चयनित अभ्यर्थी सुश्री आयुषी अग्रवाल पिता गिरधारी लाल अग्रवाल निवासी जैतहरी अनूपपुर को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?