भारत ज्योति विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ ‌मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share this post

भारत ज्योति विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ ‌मनाया गया गणतंत्र दिवस

अनूपपुर/भारत ज्योति विद्यालय में भारत का 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देश भक्ति के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को अलंकरण समारोह के साथ जोड़ा गया था। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम प्रकाश राठौड़ जो वर्तमान में राजस्थान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ की गई। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से राष्ट्रगान गाया। विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत छात्रों ने गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था, जिसमें नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्य शामिल हुए, शपथ ली और फिर मार्च पास्ट किया I मुख्य अतिथि ओम प्रकाश राठौड़ ने सभा को संबोधित किया और छात्रों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। उन्होंने छात्रों की सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशंसा की और एक सफल कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एलेक्जेंडर ,उप प्रधानाचार्या सिस्टर अर्चना, फादर पवन,सिस्टर लूसी और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एलेक्जेंडर ने छात्रों को अपने देश,अभिभावकों तथा शिक्षकों का सम्मान तथा आदर करने की प्रेरणा दी और छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि और अभिभावकगण का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?