पीएम जनमन योजना सड़क प्रगति रिपोर्ट में अनूपपुर फिसड्डी,क्या जीएम,एएम की निष्क्रियता का परिणाम.?
अनूपपुर/मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन अनूपपुर जिला प्रदेश में एक अपवाद बनकर रह गया है अक्टूबर 2024 में हुए अनुबंध के तहत कई सड़कों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है वहीं इससे पूर्व में निर्मित सड़कों का आज दिनांक तक कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र सीसी जारी नहीं किया गया है साथ ही ऐसे अनेक सड़के हैं जिन्हें समय पर पूर्ण नहीं कराया जा सका है। क्या यह ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अनूपपुर के महाप्रबंधक एसके महोबिया एवं सहायक प्रबंधक अमरलाल पहाड़े के उदासीनता एवं निष्क्रियता का परिणाम है.? जो पूरे प्रदेश में अनूपपुर फिसड्डी साबित हो रहा है। उनकी इस रवैया के कारण प्रदेश भर में अनूपपुर जिले का प्रगति रिपोर्ट शून्य आंका जा रहा है ठेकेदारों द्वारा निष्पादित कार्यों का समन्वय करने और सलाहकारों द्वारा पर्यवेक्षण करने के लिए यह योजना क्रियान्वन इकाई गठित की गई है लेकिन नेतृत्वकर्ता महाप्रबंधक एसके महोबिया एवं योजना को गति देने वाले सहायक प्रबंधक अमरलाल पहाड़े की लचर व्यवस्था के कारण विकास कार्य की प्रगति रिपोर्ट लब्धे शून्य है।
सड़कों के अनुबंध रिपोर्ट शून्य
पीएम जनमन योजना के तहत निर्माण होने वाली सड़कों का अनुबंध पैकेज के रूप में ठेकेदारों को लगभग 10-15अक्टूबर 2024 को मिला था। निर्माण के पूर्व ठेकेदारो व जिम्मेदार अधिकारियों को मापदंडों को तय कर समय सीमा में कार्य शुरू कर विकास को गति देना था परंतु चार महीना में ना तो कोई साइन बोर्ड लगा है ना ही लाइब्रेजी है और ना ही कोई विषय अंतर्गत मापदंड को पूर्ण किया गया है। इन समस्याओं के बीच उलझी विकास कार्य से निपटने के लिए इन अधिकारियों के पास कोई सुझाव व प्रारूप तैयार ही नहीं है जिसके कारण अनूपपुर जिले के अनुबंध अधिकतम कार्य का प्रगति रिपोर्ट जीरो है।
यह सड़क नहीं हुई प्रारंभ,ग्रामीणों को असुविधा
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2024-25 बैच प्रथम के तहत में मेसर्स श्रीमती नीरजा सिंह मोती नगर लखनऊ को तीन कार्य के अनुबंध हुए हैं जिसमें पुष्पराजगढ़ के तरेरा रोड से शीतलपानी,बम्हनी केशवाही रोड से आमाटोला, पालाडोंगरी से कालड़ीह एवं वर्ष 2024-25 बैच प्रथम के तहत में मेसर्स नरेंद्र सिंह जिला बांदा उत्तर प्रदेश को पुष्पराजगढ़ में एचएस 11 से बघाड़ी तथा मझौली से टिकरादूधी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्मित करना है। जिसकी लागत लगभग 12 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी जा रही है। जिम्मेदार इन अधिकारियों की श्वेक्षाचारिता व लापरवाही के कारण अनुबंध होने के बावजूद भी जनहित योजना शासन द्वारा तो चलाई जा रही है परंतु ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है और रोश भी देखा जा रहा है। महाप्रबंधक से संपर्क किए जाने पर कॉल रिसीव नहीं हुआ एवं सहायक प्रबंधक से बात किए जाने पर उक्त विषय में अधूरी जानकारी सहित गोलमोल जवाब देते नजर आए।
इनका कहना है: –
पूर्व के निर्मित सड़कों की सीसी के संबंध में ऑफिस से जानकारी मिलेगी एवं नवीन अनुबंध के सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ है जीरो बिलिंग के संबंध में उन्होंने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है आपको जो भी जानकारी चाहिए ऑफिस से पता चलेगा। मेरा बताया हुआ बयान खबर में क्यों लगाएंगे जो ऑफिस से जानकारी मिले उसको लिखिए।
अमरलाल पहाड़े (सहायक प्रबंधक) म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण जिला अनूपपुर।
