मानपुर क्षेत्रीय विधायिका सुश्री मीना सिंह के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही के नव निर्माण भवन का शिलान्यास र रखी गई आधार शिला हजारों लोग रहे मौजूद

Share this post

मानपुर क्षेत्रीय विधायिका सुश्री मीना सिंह के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही के नव निर्माण भवन का शिलान्यास र रखी गई आधार शिला हजारों लोग रहे मौजूद । उमरिया जिला अन्तर्गत विकास खंड मानपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही में पढ़ने वाले बच्चों के बैठने व विज्ञान विषय के लिए लैव की पर्याप्त उपलब्धता नहीं थी क्षेत्रीय विधायिका जी के द्वारा ग्राम सरसवाही में हायर सेकंडरी स्कूल के भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई गई जिसमें 3 नग लैव रुम व 4 नग क्लास रुम का निर्माण लोकनिर्माण विभाग उमरिया के द्वारा करवाया जायेगा स्कूल भवन निर्माण का भूमिपूजन आज दिनांक 31/01/2025 को मानपुर विधायिका व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा हजारों पार्ट कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जन समुदाय की गरिमा मई उपस्थिति में किया गया भूमिपूजन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बरबसपुर क्षेत्र की जनपद सदस्या श्रीमती माया सिंह बघेल श्री राजीव सिंह बघेल सरपंच ग्राम पंचायत मझगवां,भारतीय जनता पार्टी पिपरिया मंडल अध्यक्ष श्री शौखी लाल यादव,श्री सुन्दर लाल यादव,श्री नारायण प्रसाद तिवारी, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री लाल बहादुर सिंह,श्री अशोक कुमार राय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही के प्राचार्य श्री किशोरा रौतेल विद्यालय के शिक्षक क्षात्र क्षात्राये व भारी तादाद में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक पंचायत पदाधिकारियों पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नये स्कूल भवन निर्माण होने पर माननीय विधायिका जी को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की गई जिनके अथक प्रयास से सरसवाही में हायर सेकंडरी स्कूल भवन का निर्माण होगा भवन निर्माण होने से क्षेत्रीय बच्चों को विद्या अध्ययन में सुलभता होगी जिसके लिए मानपुर विधायिका का आभार व्यक्त किया गया

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?