योग ऋषि बाबा रामदेव ने अमरकंटक के तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज से प्रयागराज महाकुम्भ मे की सौजन्य भेंट ”
संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / उत्तराखंड के हरिद्वार पतंजलि पीठ संस्थापक योग ऋषि बाबा रामदेव जी महाराज ने आज तीर्थराज प्रयागराज मे शदी के विशालतम महाकुंभ के पावन अवसर पर सेक्टर 19 के उदासीन अखाड़ा शिविर में मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी वीतराग बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया ।
योग ऋषि बाबा रामदेव जी महाराज ने अमरकंटक के संत बाबा कल्याण दास जी महाराज से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया यह भेंट मुलाकात लगभग 1 घंटे चली बाबा कल्याण दास जी महाराज ने शिविर में पधारे बाबा रामदेव जी को शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र तथा महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत बंदन अभिनंदन किया । बाबा रामदेव जी के साथ आए दो नवीन मंडलेश्वरों को बाबा कल्याण दास जी ने आशीर्वाद प्रदान किया ।
बाबा रामदेव जी महाराज ने तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज का कुशल क्षेम पूछा और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । बाबा कल्याण दास जी महाराज ने योग ऋषि बाबा रामदेव जी महाराज को पवित्र नगरी अमरकंटक आने का विनम्र आमंत्रण दिया जिसे बाबा रामदेव जी महाराज ने विनम्र भाव से स्वीकार किया और उन्होंने समय आने पर अमरकंटक आने की बात कही ।
