*सी.बी.एम प्रोजेक्ट.रिलायंस कंपनी के द्वारा स्कूली बच्चों को बैग किट कंपास और सौर ऊर्जा वाला लैंप एवं इंग्लिश सीखने के लिए एक अच्छी किताब दी गई…* *उप सरपंच दीपक त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया.सीबीएम प्रोजेक्ट*
*शहडोल जिले के सी.बी.एम प्रोजेक्ट रिलायंस कंपनी के द्वारा किट वितरण बैग कंपास और सौर ऊर्जा वाला लैंप और सामग्री गीत हमारे द्वारा दिया गया है राजीव श्रीवास्तव और बिजीत झा दीपक त्रिपाठी सचिव हरीश शर्मा और गांव के नागरिक कुछ आम जनमानस आज ग्राम पंचायत चंगेरा में प्राथमिक विद्यालय चंगेरा में रिलायंस फाऊंडेशन के तरफ से जो बच्चे फर्स्ट आए हैं उन्हें रिलायंस फाउंडेशन के तरफ से बैग किट वितरण किया गया है जिसमें गांव के दीपक त्रिपाठी और सचिव हरीश शर्मा भारत सिंह एवं सी.बी.एम प्रोजेक्ट रिलायंस के अधिकारी बिजीत झा अजीत सिंह राजीव श्रीवास्तव और समीर की उपस्थिति में बैग किट वितरण किया गया है और ग्राम पंचायत चंगेरा में रिलायंस कंपनी का अच्छा सहयोग रहता है रिलायंस सी.बी.एम प्रोजेक्ट कंपनी के अधिकारियों को दीपक त्रिपाठी के तरफ से सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त किया है एवं छोटे-छोटे ननिहालु बच्चों को अपने भविष्य को लेकर चिंतन करने के लिए बधाई देते हुए अच्छे शिक्षा ग्रहण करने के लिए लिए कहां*
