केंद्रीय बजट ऐतिहासिक आमजन के सशक्तिकरण का प्रतीक:-प्रकाश मिश्रा
अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रकाश मिश्रा ने भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता से भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 ऐतिहासिक आम जन के सशक्तिकरण का प्रतीक है।
टीडीएस की सीमा 10 लाख तक बढ़ाकर व्यवसाईयों को सहूलियत दी गई है वहीं 4 वर्षों तक आईटी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा करदाताओं के लिए बड़ी सौगात है। ईबी वाहन, मोबाइल फोन, एलईडी, एलसीडी टीवी, कैंसर की दवाएं, कपड़े, जूते सस्ते हुए हैं। किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, धन-धान्य योजना का पूरे देश भर के किसानों को लाभ,साथ ही खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए बड़ी सौगातें प्रदान की गई है।
देशभर में मेडिकल कॉलेज की 75 हजार सीटें बढ़ाने,आईआईटी की सीटें दोगुनी करने का ऐलान किया गया है।रोजगार के नए अवसर उद्योग और विकास के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं लाई गई है। यह बजट आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की दिशा में ऐतिहासिक, समृद्ध, शक्तिशाली, विकसित भारत का निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
