बिना निर्माण कार्य करवाए निकाली गई राशि ग्राम पंचायत बरबसपुर का मामला । जिला उमरिया के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर

Share this post

 

जगदीश प्रसाद भटट ब्यूरो चीफ उमरिया

 

बिना निर्माण कार्य करवाए निकाली गई राशि ग्राम पंचायत बरबसपुर का मामला । जिला उमरिया के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर जो उमरिया सतना राज्य मार्ग पर स्थित है जो उमरिया मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर है जहां वर्ष2018-19 में एक नग रपटा कम पुलिया निर्माण बरबसपुर माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर से सेहरा वरदौहा पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसका टी एस नम्बर 253 दिनांक 07/07/2018 है जिसमें किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया बिना निर्माण कार्य करवाए पंचायत में पदस्थ पूर्व पंचायत सचिव राधे लाल साहू तत्कालीन सरपंच एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मिलकर स्वीकृति राशि में से दो लाख तेरह हजार सात सौ तेरह रुपए निकाल कर बंदर वांट कर लिया गया जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही शासकीय राशि की धांधली करना राधे लाल साहू सचिव के लिए आम बात है सचिव साहू के ऊपर पूर्व में भी अन्य ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं कई बार इन्हें दोषी पाया गया लेकिन इनके विरुद्ध जनपद पंचायत व जिला पंचायत से किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई बल्कि इन्हें इनाम बतोर दूसरी पंचायतों का वित्तीय प्रभार देकर शासकीय राशि की लूट के लिए खुली छूट दी गई वैसे तो मानपुर जनपद पंचायत लूट का चारागाह बन चुका है पंचायत मे सरपंच सचिव उपयंत्री से लेकर कार्यपालन यंत्री तक इस पुन्य कार्य में अपनी-अपनी सहभागिता निभा रहे हैं जनपद पंचायत मानपुर मे मनरेगा योजना से होने वाले निर्माण कार्यों का ठेका कुछ चुनिंदा चहेतों को दिया जाता है जो पंचायतों में जा जा कर नाम मात्र के निर्माण कार्य करवा कर मोटी रकम का प्रतिशत के हिसाब से ठीकाने लगा दी जाती है ग्राम पंचायत बरबसपुर जैसे अन्य पंचायतों का यही हाल है यदा कदा यदि किसी भ्रष्टाचार की शिकायत पर शिकायत कर्ता अडिग होकर जांच करवा भी देता है तो जुम्मेवार अधिकारी उनपर कार्यवाही नहीं करते जिससे भ्रष्टाचारी बिना रोक-टोक लगातार धांधली करते रहते हैं ग्राम पंचायत बरबसपुर की कथित निर्माण कार्य की कई शिकायते की गई सूचना अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की गई तब जाकर धांधली का उजागर हुआ जिससे स्पष्ट है कि ऐसे हजारों कार्य होंगे जो सिर्फ कागजों में है जरुरत है सभी का भौतिक सत्यापन मूल्यांकन व दस्तावेजों की जांच की कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत उमरिया से अपेक्षा है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करवाईं जाये इनके द्वारा गवन की गई शासकीय राशि की वसूली करवाईं जाये

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?