अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन आज से 

Share this post

अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन आज से 

अनूपपुर। जिले में स्थापित मैकल पर्वत श्रृंखला पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल व पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की तैयारी को जिला प्रशासन द्वारा मूर्त रूप दिया जा चुका है। विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला की प्राकृतिक सुंदरता जहां हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, वहीं मॉ नर्मदा नदी का उद्गम स्थल के साथ कलचुरी काल के कई प्राचीन मंदिर में भक्त वा श्रद्धालु के लिए आस्था का केन्द्र है। नर्मदा महोत्सव का भव्य आयोजन आज से 5 फरवरी तक आयोजित होगी। इस बार प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी समेत कई बड़े कलाकार महोत्सव में शामिल होंगे, जो अपनी भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देगें। 

महोत्सव में पूरा अमरकंटक होगा भक्तिमय

आज 3 फरवरी से प्रारंभ होने वाले नर्मदा महोत्सव में पूरा अमरकंटक भक्तिमय होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 3 फरवरी को योगाभ्यास के बाद सुबह 10 बजे मॉ नर्मदा मंदिर प्रांगण से दीनदयाल चौक तक मॉ नर्मदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, 1 बजे मंदिर प्रांगण में अखंड कीर्तन, 2 बजे रामघाट में उद्घाटन कार्यक्रम, शाम 6.30 बजे रामघाट में महाआरती एवं लेजर शो तथा रात 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, वहीं 4 फरवरी को मंदिर प्रांगण में प्रात: 10 बजे से पूजन एवं हवन, दोपहर 12 बजे कन्या भोजन एवं महाप्रसाद, शाम 6.30 बजे महाआरती तथा शाम 8 बजे मेला ग्राउंड में बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 5 फरवरी की शाम महाआरती तथा रात 8 बजे से स्थानीय लोक कला मंच, सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। 

टेंट सिटी और लेजर लाईट आकर्षकण का केन्द्र

महोत्सव को विशेष आकर्षण बनाने के लिए मेला ग्राउंड में टेंट सिटी बनाया गया है,जहां व्हीआईपी के रूकने के लिए 20 टेंट सिटी बनी है। इसके साथ रामघाट में लेजर लाईट के माध्यम से मॉ नर्मदा के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा,जो आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहेगा। महोत्सव में मॉ नर्मदा उद्गम स्थल के पास बने मॉ नर्मदा मंदिर की सजावट के साथ ही कुंड की साफ-सफाई तथा जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था, घाटों का रंग रोगन कार्य विशेष रूप से किया गया है। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं को मॉ नर्मदा की सुंदरता दिख सके। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु 150 पुलिस बल तैनात किया गया है और ट्रैफिक व्यवस्था की विशेष प्री प्लान के अनुसार यातायात व आवागमन की संपूर्ण तैयारी की गई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?