जिला प्रशासन व जनसंपर्क विभाग ने की पत्रकारों की उपेक्षा,क्या प्रशासन को पत्रकारों की नही है आवश्यकता.?
अनूपपुर/मध्यप्रदेश की जीवन रेखा, संस्कृति सलिला मां नर्मदा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव – 2025 का शुभारम्भ 3 फरवरी 2025 को अमरकंटक में शुभारंभ हो गया। यह कार्यक्रम 5 फरवरी तक चलेगा। नर्मदा जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अमरकंटक में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन लाखो रुपए खर्च करके आयोजन की रूपरेखा तैयार करके कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। वही तीन दिवसीय कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग जिले के पत्रकारों की उपेक्षा कर रहा है। एक दिन पहले आनन फानन में मीडिया पास तो जारी कर दिया। मगर कार्यक्रम में अमरकंटक कैसे पहुँचना है किस वाहन से जाना है इसकी व्यवस्था कौन करेगा, इसकी जानकारी नही न तो जनसंपर्क ग्रुप में दी गयी नही ही पर्सनल, ऐसा लगता हैं कि जिला प्रशासन व जनसंपर्क विभाग को पत्रकारों की आवश्यकता नही है। जिले में इतने संवेदनशील कलेक्टर के रहते हुए पत्रकारों का अपमान करना कहा तक जायज हैं। नर्मदा जयंती का एक दिन का कार्यक्रम समाप्त हो गया हैं, दो दिन का कार्यक्रम शेष बचा हैं मगर अभी तक जनसंपर्क विभाग कुम्भकर्णी मुद्रा में सो रहा है। क्या पत्रकार जनसंपर्क विभाग के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया हैं। पत्रकार कब तक ऐसे अपमान सहते रहेंगे। सभी पत्रकारी को इनके खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है। पत्रकारों को अपनी कलम की ताकत दिखानी होगी। कार्यक्रम खत्म होते ही पत्रकारों के नाम खाना, नास्ता, वाहन के अलावा लाखो के लंबे चौड़े लाखो के बिल लगाकर निकाल लिए जाएंगे। नर्मदा जयंती के एक दिन का कार्यक्रम तो समाप्त हो गया है। दो दिन के बचे हुए कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग पत्रकारों को कार्यक्रम में जाने का आमंत्रण देता है, या पत्रकारों को फिर से उपेक्षा का शिकार होना पड़ेगा। नर्मदा जयंती के कार्यक्रम पर जाने के लिए 2 फरवरी को जब जनसंपर्क अधिकारी को उनके मोबाईल पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया न वापस कॉल किया।
मां नर्मदा की शोभायात्रा 3 फरवरी को मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कलेक्टर, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल लाल सिंह मार्को, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, नगर परिषद अमरकण्टक के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि श्रद्धालु उपस्थित रहे। मगर पत्रकारों की किसी ने सुध नही ली।
