अमरकंटक में धूमधाम से मनाया गया नर्मदा जन्म महोत्सव, बंजारा समाज ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और रेबा नायक की आरती उतारी!

Share this post

“अमरकंटक में धूमधाम से मनाया गया नर्मदा जन्म महोत्सव, बंजारा समाज ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और रेबा नायक की आरती उतारी!”

 

अमरकंटक में नर्मदा जन्म महोत्सव की भव्य छटा देखने को मिली, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से मां नर्मदा की आराधना की। इस महोत्सव में बंजारा समाज ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और विधि-विधान से मां नर्मदा का पूजन किया।”

 

“बंजारा समाज के लोगों ने पूरे उमंग और उत्साह के साथ आरती उतारी और मां नर्मदा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। साथ ही, रेबा नायक की भी आरती कर, समाज के लोगों ने अपनी परंपरा और आस्था को दर्शाया।”

“अमरकंटक, जिसे नर्मदा नदी की जन्मभूमि कहा जाता है, यहां हर साल यह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। बंजारा समाज की सहभागिता ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। श्रद्धालु मां नर्मदा के जयकारे लगाते नजर आए और पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था की लहर दौड़ गई।”

 

“तो आइए, आपको दिखाते हैं इस भव्य आयोजन की झलक और जानते हैं बंजारा समाज के लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही?”

“तो देखा आपने, किस तरह श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत यह महोत्सव सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

 

“बंजारा समाज की आस्था का केंद्र बनेगा अमरकंटक, जल्द शुरू होगा धर्मशाला का निर्माण!”

अमरकंटक में बंजारा समाज की आस्था और एकजुटता का अनोखा उदाहरण देखने को मिल रहा है। हाल ही में, सोजी नायक द्वारा बताया गया कि बंजारा समाज के सहयोग से धर्मशाला के निर्माण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है।”

 

 

“नर्मदा मां के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बंजारा समाज ने बड़े हर्षोल्लास के साथ आरती और पूजा का आयोजन किया। इस दौरान समाज के अनेक लोग एकत्रित हुए और मां नर्मदा से सुख-समृद्धि की कामना की।”

 

 

“बंजारा धर्मशाला के निर्माण को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह है। यह धर्मशाला समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी, जहां श्रद्धालु रुक सकेंगे और अपनी आस्था को और भी मजबूती से जी सकेंगे।”

 

 

“बंजारा समाज के वरिष्ठ नेता सोजी नायक ने जानकारी दी कि यह धर्मशाला पूरे समाज के सहयोग से जल्द ही बनकर तैयार होगी

“बंजारा समाज की यह पहल आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन रही है।

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?