Shahdol (श्याम दास मानिकपुरी )-बीते दिवस 16 फरवरी को उच्च विश्राम गृह शहडोल में मध्यप्रदेश विराट प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रदेश,संभाग और जिला स्तर की कार्यकारिणी का गठन किया गया, बैठक मे लगभग एक सैकड़ा से अधिक पत्रकार बंधु शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से क्लब को विधिवत पंजीकृत संगठन बनाने आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की गई,जिससे यह कानूनी रूप से और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगा।उक्त बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिले व संभाग से उपस्थित पत्रकार साथियों ने अपनी-अपनी राय रखते हुए संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास के शपथ लिए।तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाते हुए संरक्षक और मार्गदर्शक मंडल में डॉ. नरेंद्र तिवारी (अधिमान्य पत्रकार) हाजी लुकमान अली और गणेश प्रताप सिंह को शामिल किया गया।प्रांतीय कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश महासचिव अनिल द्विवेदी, उपाध्यक्ष संजीव निगम,सचिव शुभम तिवारी और प्रतीक मिश्रा, सह सचिव राजीव सिंह,प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र विश्वकर्मा और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुनीता सिंह को जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव पारित किया गया। संभागीय कार्यकारिणी में संभागीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र चतुर्वेदी,महासचिव अखिलेश मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल तिवारी और अखिलेश द्विवेदी,उपाध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी, गोपाल जेठानी और शेखर खान सचिव,छोटेलाल गुप्ता,सतेंद्र सोनी, संतोष गुप्ता और शेख समीर,सह सचिव करण सिंह चंदेल और सगीर खान,कोषाध्यक्ष और संभागीय प्रवक्ता श्यामदास मानिकपुरी का प्रस्ताव में सामने आये।जिला कार्यकारिणी शहडोल में अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी,महासचिव अजय पाल,कार्यकारी अध्यक्ष हारून रसीद खान,शत्रुघ्न चतुर्वेदी और शमीम खान,उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा, आशीष कचेर,सुनील द्विवेदी,अमर श्रीवास्तब और सुनील मिश्रा, सचिव प्रमोद विश्वकर्मा,लक्ष्मण सिंह और तूफेल खान,सह सचिव हबीब खान और कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यह संगठन अब पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करेगा और किसी भी अन्याय या उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने में मदद करेगा।साथ ही गरीब असहाय लाचार व अपने अधिकारों से वंचित लोगों की मदद कर उन्हें न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेगा। जनहित में संगठन का लक्ष्य हर पत्रकार को सुरक्षा प्रदान करना व वह समाज में रहने वाले किसी भी वर्ग के साथ शोषण व अन्य के खिलाफ आवाज उठाना तथा पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त बनाना रहेगा।
