निमुहा,टेडिया टोला, धरती टोला बलबहरा, हथगला के कसेड़ नदी से रेत का अवैद्य उत्खनन जोरों पर रेत माफिया का तांडव

Share this post

 

 

*शहडोल। जिले केशवाही चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कसेड़ नदी घाट में रेत माफिया जमकर तांडव मचा रखा है जहां लंबे समय से अवैध रेत कारोबार का काम चल रहा है। जानकारों की माने तो नामचीन की रेत कारोबारी बुढार थाना केशवाही चौकी क्षेत्र के कसेड़ नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर नदी और घाट में बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण करने कि फिराक में रख रखा है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस कार्यवाही करने से परहेज कर रही है। सूत्र बताते हैं कि अभी हाल में 7 महीने पूर्व में ही व्यौहारी में ASI और पटवारी की हत्या रेत माफिया के द्वारा की जा चुकी है फिर भी निमुहा टेडिया टोला,धरती टोला बलबहरा हथगला में कसेड़ नदी, बलबहरा में रेत का अवैध उत्खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है*

 

*रेत माफिया को खुली छूट*

 

*निमुहा,टेडिया टोला, धरती टोला,बलबहरा, हथगला के कसेड़ नदी से जिस तरह से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है इसी बात से पुलिस और खनिज विभाग की कार्य शैली का अंदाजा लगाया जा सकता है। रेत माफियाओ का गिरोह को अवैध रेत खनन करने की खुली छूट दिया जाना क्या स्थानीय पुलिस की संलिप्ता समझी जाए।*

 

*कब होगा जिलाबदर*

 

*रेत माफियाओ अपराधिक पृष्टभूमि का कुख्यात अपराधियों में से एक है, जिसके खिलाफ न जाने कितने मामले थानो में दर्ज हैं जिसमें रेत माफिया की सक्रियता से एक बार फिर यहां की आवाम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो क्या ऐसे में आरोपियों के खिलाफ जिला बदर जैसी कार्रवाई करना क्या उचित नहीं होगा।*

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?