कोतवाली अनूपपुर पुलिस के गुपाल सिंह को मिली पदोन्नति, बने प्रधान आरक्षक
अनूपपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर कर्तव्यनिष्ठ सेवा का सम्मान हुआ है। कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आरक्षक गुपाल सिंह को उनकी मेहनत और समर्पण के चलते पदोन्नति मिली है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, श्री मोती उर रहमान द्वारा जारी सूची में उन्हें प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
कोतवाली अनूपपुर के गुपाल सिंह बने प्रधान आरक्षक
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जारी पदोन्नति सूची में कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आरक्षक गुपाल सिंह (बैच नंबर 205) को प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) पद पर पदोन्नति दी गई है।
सोमवार को जारी सूची में उनके नाम की घोषणा होते ही कोतवाली अनूपपुर पुलिस स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पुलिस विभाग के सहयोगियों ने इसे उनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम बताया।
गुपाल सिंह ने अपनी पदोन्नति पर पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए तत्पर रहेंगे।
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मियों को समय-समय पर पदोन्नति देकर सम्मानित किया जाता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे और अधिक समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
