*शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण का आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार* 

316238_C_adbanao

Share this post

 

 

*शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण का आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार*

 

थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी 25 वर्षीय महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब पांच माह पूर्व बस में सफर के दौरान नान्हू बैगा निवासी बरगवां चचाई ने महिला से मित्रता कर ली और शादी करने का विश्वास दिलाकर पिछले पांच माह से शारीरिक शोषण कर रहा है जो शादी का कहने पर मना कर दिया तथा पता चला कि नान्हू बैगा पूर्व से शादीशुदा एवं दो बच्चो का पिता है। उक्त महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा एवं प्रधान आरक्षक संदीप साहू, शिवशंकर प्रजापति, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे आरोपी नान्हू प्रसाद बैगा पिता लच्छू बैगा उम्र करीब 28 साल निवासी बरगवां चचाई जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। |

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!