कोतवाली पुलिस द्वारा कालेज छात्र का गुम हुआ मोबाईल सी. ई. आई.आर. पोर्टल से ढूंढ़कर दिलाया वापस
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोबाईल फोन गुमने अथवा चोरी जाने की रिपोर्ट होने पर तत्काल सी.ई.आई.आर. पोर्टल में रिपोर्ट दर्ज की जाकर तत्परता पूर्वक गुम अथवा चोरी गये मोबाईल को प्राप्त कर रिपोर्टकर्ता को सौंपे जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में बी. काम. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भूपेन्द्र कुमार पिता संतोष प्रसाद निवासी ग्राम बरटोला थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 11.02.2025 को बस स्टैण्ड अनूपपुर में ओप्पो कंपनी का 20000 रूपये कीमती स्मार्ट फोन गिरकर गुम हो गया है। जो टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के द्वारा कालेज छात्र के गुम मोबाईल की रिपोर्ट सी.ई.आई.आर. पोर्टल में दर्ज की जाकर पतासाजी की गई एवं प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं एवं आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक पल्लव खराड़ी के द्वारा गुमा हुआ मोबाईल अमलाई थाना चचाई से दस्तयाब कर बुधवार को कालेज छात्र भूपेंद्र कुमार को सौंपा गया है। बीस हजार रूपये कीमती गुम हुए मोबाईल के प्राप्त होने पर कालेज छात्र ने अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
