ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में श्रेया गुप्ता ने वुशु में जीता स्वर्ण पदक

Share this post

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में श्रेया गुप्ता ने वुशु में जीता स्वर्ण पदक

 

भोपाल। (भूपेन्द्र पटेल)

अनूपपुर निवासी श्रेया गुप्ता ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वुशु (मार्शल आर्ट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि से न सिर्फ आरएनटीयू, भोपाल बल्कि पूरे अनूपपुर का मान बढ़ा है।

 

फाइनल में दिखाया दमखम

 

श्रेया ने सीनियर -65 किग्रा वर्ग में राजस्थान की निशा गुर्जर को हराकर 2-1 से खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी की प्रीति कुमारी को नॉकआउट कर फाइनल में जगह बनाई थी।

 

खुशी की लहर

 

श्रेया की इस जीत से परिवार और समर्थकों में खुशी का माहौल है। उनकी बुआ साधना गुप्ता और पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और चाचा स्वर्गीय संतोष गुप्ता याद करते हुए परिवार ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया।

 

श्रेय के शब्द

 

अपनी सफलता का श्रेय श्रेया ने कड़ी मेहनत, कोच के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरी नहीं, अनूपपुर और मध्यप्रदेश की जीत है।”

 

सम्मान व बधाइयाँ

 

श्रेय गुप्ता की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बधाई दी। उनकी इस जीत से वुशु खेल में मध्यप्रदेश का दबदबा और मजबूत हुआ है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?