शहडोल जिले के रिलायंस इंडस्ट्रीज बेल साइड पर कार्य के दौरान लड़ाई झगडा व जान से मारने की धमकी पर ठेकेदार

946472_C_adbanao

Share this post

*रिलायंस के ठेकेदार मनोज जोगी को जान से मारने का मिला धमकी*

*शहडोल जिले के रिलायंस इंडस्ट्रीज बेल साइड पर कार्य के दौरान लड़ाई झगडा व जान से मारने की धमकी पर ठेकेदार के द्वारा लिखित शिकायत पत्र थाना प्रभारी बुढार को दिया गया प्रार्थी मनोज कुमार जोगी पिता मंगल प्रसाद जोगी निवासी ग्राम पंचायत छांटा उर्फ नवाटोला पो. बिरुहली, थाना बुढ़ार, जिला-शहडोल म.प्र. का हूँ। मैं रिलायंस के बेल साइड नं.17-20 मौहार टोला में निर्माण करने प्रतिदिन जाता है, और आज भी गया था, तभी लगभग 3.00 PM 3.30 PM बजे के आस पास लगभग आधा दर्जन लोगों ने 3 मोटर सायकल से आए और आते ही मुझे मा.बहन की गाली देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे जिससे मैं हल्ला गोहार किया तब कही जाकर मेरी जान बच पाई नहीं तो ये लोग आज मुझे जान से मार देते। जिसमें क्रमशः कमलेश सिंह पिता रामसिंह, कमलेश सिंह पिता जयदयाल सिंह, भोले साहू पिता जगदीश साहू, राकेश चौधरी पिता रामाधार चौधरी, सागर चौधरी पिता रामनिवास चौधरी, हीरा सिंह पिता पूरन सिंह ये सभी जाते जाते मुझे धमकी देते गए है कि आज तो बच गए हो अगली बार आऐगे तो गाड़ी चढ़ाकर जान से मार देगे, नही तो हमे प्रति बेल साइड में 50 हजार से 1 लाख रू. देते रहो और चुपचाप काम करते रहो, इस लड़ाई झगड़ा में मुझ प्रार्थी का पर्स भी छीन ले गए है, जिसमें 10000 रू. नगद, आधार कार्ड, पेन कार्ड, लायसेंस, ए.टी.एम. कार्ड था। जिससे प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार बहुत डरा व भयभीत है। कही कोई अप्रिय घटना न हो जाए।*

*रिलायंस के व्यापारी वर्ग को इन दिनों गुंडा टैक्स के दौर से गुजरना पड़ रहा है प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करेगा*

 *शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में अब गुंडे बदमाश गुंडा टैक्स वसूलने के लिए रिलायंस के ठेकेदार को किया टारगेट ठेकेदार मनोज जोगी बुढार थाना क्षेत्र के अधिकारियों से जानमाल की रक्षा करते हुए, उक्त गुंडा टैक्स वसूली गैंग आरोपियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की मांग किया*

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!