नवयुवती से बलात्कार के प्रकरण में दो साल से फरार ईनामी आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा उड़ीसा से गिरप्तार* 

013485_C_adbanao

Share this post

 

*नवयुवती से बलात्कार के प्रकरण में दो साल से फरार ईनामी आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा उड़ीसा से गिरप्तार*

 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा नाबालिक से बलात्कार के प्रकरण में दो साल से फरार ईनामी आरोपी को सुंदरगढ़, उड़ीसा से गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 05.02.23 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासी 27 वर्षीय नवयुवती के द्वारा आरोपी आकाश नट निवासी जशपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 265/23 धारा 376,376(2) एन. भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी आकाश नट पिता रोशन नट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) थाना कोतवाली अंतर्गत रिपोर्टकर्ता नव युवती के ग्राम में अपनी रिश्तेदारी में आकर रह रहा था जो नवयुवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा और पिछले करीब 2 साल से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा ₹5000 नगद इनाम का उदघोषणा आदेश जारी किया गया है ।

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, गुपाल सिहं के द्वारा जिला सुन्दरगढ़ ( उड़ीसा ) से गिरफ्तार कर अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया है । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा पुलिस टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!