*पुलिस अधीक्षक शहडोल को लिखित शिकायत पत्र कोल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्रामीण वासियों को ट्रैक्टर से कुचलने की दी धमकी*
*शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल माफिया का आतंक लगातार कायम है ग्रामीण वासियों को धूल समझ कर ट्रैक्टर से कुचलने की दे रहे धमकी ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल और जिला कलेक्टर महोदय को दिया लिखित शिकायत पत्र में इन व्यक्तियों के खिलाफ का कठोर कार्यवाही की मांग किया ललन द्विवेदी एवं वृजेश सिंहं ठेकेदार सोभनाथ गौड इनके द्वारा हम पूरे*
*ग्रामवासी ग्राम खैतौली वालो को टेक्ट्रर चढाकर एवं पूरे गांव में आकर गुंडा गर्दी कर एक-एक ग्रामवासी को जान से मार देने धमकी दिए जाने के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया है*
*खतौली के समस्त ग्रामीण वासियों ने निवासी ग्राम खेत्तौली थाना व तहसील सोहागपुर जिला शहडोल म०प्र० के निवासी है।*
*1. यह कि हमारे गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई थी। जिसका शव लेकर अंतिम संस्कार के लिये ले जा रहे थें तक तभी अचानक कोयला से भरा टेक्ट्रर तेजी से लेकर आये और हमरे गांव के व्याक्ति नान भाईया सिंह एवं प्रसादी सिंह के एक दम गांडी टेक्ट्रर साटा देने बाये पैर के गूठने में एवं पैर के आगूठे मे चोट आई जिससे हम पूरे ग्रामवासी ताभी उसी दिन रात में 7:30 बजे ललन द्विवेदी ग्राम जरवाही का रहने वाला है। हमारे गावं में आकर चौराहे में आकर गांली गलौज करने लगा तेज आवाज में बोल रहा था कि एक एक व्याक्ति को टेक्ट्रर से एक्सीडेन्ट (चढ़ाकर) मार दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता।*
*2. यह कि पुलिस बल व खनिज विभाग मेरे जेब में है। मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है मैं इसी तहर अपना अवैध कोयला का खनन का काम करता रहूगा ।*
*3. यह कि फिर हम सभी ग्रामवासी ग्राम खेतैली सब इकट्ठा होकर फोन करके वन विभाग के कर्मचारियो जिसमें डी.एफ.ओं मैडम एवं डिप्टी रेजर सभी मौके में आकर उनके टेक्ट्रर को पकड़कर जप्ती पंचनामा बनाकर पूरी कार्यवाही कर वन कर्मचारी द्वारा नरसहरा डीपो अपने साथ लेकर चला गाया जिससे उपरोक्त आरोपी ललन द्विवेदी ग्राम जरवाही, बृजेश सिंह उर्फ बेटन सिंह निवासी ग्राम बडखेरा एवं सोम नाथ गोड ग्राम नदना तीनो आरोपी हम पूरे ग्रामवासी ग्राम दिस खेतौली नारज है जिस कारण हमारे साथ कोई भी वारदात कर सकते है।*
*दक्षिण वन मंडल अधिकारी शहडोल इज ए ग्रेट…*
*जब शहडोल जिले में कोई अधिकारी नहीं सुनते हैं तो जिले में एक ऐसी अधिकारी है जो हर एक इंसान की सुनती है ऐ वह अधिकारी है दक्षिण वन मंडल की अधिकारी श्रद्धा मैडम जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र से गुजरने वाले ट्रैक्टर को कोयला से लदे ट्रैक्टर को जप्त किया और शहडोल वन परिक्षेत्र अंतर्गत नरसरहा डिपो में सुरक्षित वाहन खड़ा को करवाया*
