इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न
लगभग 35 विभागों हेतु 1500 परीक्षार्थी हुए शामिल
अनूपपुर/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्र.कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई।इस प्रवेश परीक्षा से छात्रों में हर्ष का माहौल था।देश भर से लगभग 1500 से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। लगभग पचास प्रतिशत से ज्यादा स्थानीय परीक्षार्थीयो ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। विश्व विद्यालय ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी।इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय में कई वर्षों के बाद पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हुई। प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने कुलपति का प्रभार लेते हुए अकादमिक उन्नयन एवं शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए विश्व विद्यालय ने सबसे पहले पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने पर जोर दिया था। परिणाम स्वरूप जनजातीय क्षेत्र को इसमें सहभागिता का विशेष लाभ प्राप्त हुआ। प्र.कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध कार्य की गति किसी भी संस्था की अकादमिक उन्नति की रीढ़ होती है।परीक्षा कोडिनेटर प्रो भूमिनाथ त्रिपाठी ने दल के साथ प्रवेश परीक्षा का सफल संचालन करते हुए जिस भी विभाग में परीक्षा हो रही थी वहां का गहन निरीक्षण किया। प्रवेश परीक्षा तीन पाली में हुई। आईजीएनटीयू छात्रों की सहजता हेतू विभिन्न स्थानों पर एनसीसी,एनएसएस एवं वालंटियर को नियुक्त किया गया।साथ ही परीक्षार्थियों को विश्व विद्यालय द्वारा जलपान की भी पूरी व्यवस्था की गई। पर्यवेक्षक प्रो.रंजू हंसिनी साहू सिंह, प्रोफेसर नवीन शर्मा, प्रोफेसर विकास सिंह,प्रो पूनम शर्मा,प्रो मनीषा शर्मा इत्यादि ने पूरे दिवस विश्व विद्यालय के विभिन्न विभागों में आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा पर निरंतर दौरा कर सतत निगरानी बनाए रखी।इस दौरान सभी विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष एवं संबंधित शिक्षक परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे।

Author: APR NEWS
About the Author
