अनियंत्रित बाइक हाईवे किनारे गिरने से सवार एक की मौत दो घायल

Share this post

अनियंत्रित बाइक हाईवे किनारे गिरने से सवार एक की मौत दो घायल

अनूपपुर /रिश्तेदारी से वापस आ रहे मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होने पर मुख्य मार्ग के किनारे गिरने पर 43 वर्षीय व्यक्ति की जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य परिजनों के घायल होने पर प्रारंभिक उपचार बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर किया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत बूढ़ा गांव निवासी 43 वर्षीय शिवप्रसाद यादव पिता मिल्तू यादव जो अपने रिस्तेदार प्रेमलाल यादव एवं दीपक यादव के साथ जैतहरी थाना अंतर्गत धनगवां गांव में रिश्तेदारी के लिए गए रहे जहां से मोटरसाइकिल से वापस आते समय धनगवा के पास अज्ञात कारणों से मोटरसाइकिल रोड के किनारे स्थित बांस के झुंड में पहुंचकर गिर गए जाने से तीनों घायलों को शुक्रवार की देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जिसमें अस्पताल पहुंचने के पूर्व 43 वर्षीय शिवप्रसाद यादव की मृत्यु हो गई वहीं दीपक यादव पिता लालू यादव उम्र 33 वर्ष निवासी अतरिया एवं प्रेमलाल पिता रम्मू यादव 40 वर्ष निवासी देवगवां के शरीर में गंभीर चोट आने पर दोनों को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया शनिवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक शिवप्रसाद यादव के शव का जिला अस्पताल पुलिस द्वारा पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराते हुए कार्यवाही की, तीनों व्यक्तियों के घायल होने के कारण बातचीत नहीं कर पाने से दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?