नवोदय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

Share this post

*बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कन्याओं ने किया ड्रामा*

 

*नवोदय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम* ।

 

*संवाददाता / श्रवण उपाध्याय*

 

*अमरकंटक* / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एंव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.के. राय के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में आयोजित किये गये । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं के महत्व को रेखांकित करना और उनके प्रति आदर सम्मान , सुरक्षा , उनके अधिकारों , उपलब्धियों और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की समस्त महिला शिक्षिका एवं स्टाफ को प्राचार्य महोदय एवं शिक्षकों द्वारा श्रीफल , वस्त्र (टावेल) एवं पेन भेंट देकर तथा विद्यालय की समस्त कन्याओं को पेन उपहार देकर सम्मानित किया गया । प्रातः कालीन सभा में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विद्यार्थियों एवं एनसीसी छात्रों द्वारा धूमधाम और उत्साह पूर्वज से मनाया गया जिसमें मिश्रा द्वारा गीत , श्रेया और अभिनव द्वारा भाषण एवं सनत प्रजापति द्वारा प्रश्नोत्तरी साथ ही विद्यालय के महेश्वर द्विवेदी पीजीटी इतिहास के द्वारा महिला उत्थान और पतन पर प्रकाश डाला । मनोरमा कौशल टीजीटी हिंदी ने ह्रदय से अपने उद्गार प्रकट किये । प्राचार्य महोदय द्वारा बेटियों के सम्मान , समानता ,अधिकार और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया । इस अवसर पर कमलेश देवकते के निदेशन में बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर एक संदेशप्रद ड्रामा कक्षा सातवीं की कन्याओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक एवं सीसीए विभाग शेख वाहिद एवं सक्षम केसरवानी द्वारा किया गया एवं आभार सूश्री पुष्पा रानी पटनायक द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्रीमती दुर्गेश चंद्रा , मुक्ता सरीन , सुश्री भाग्यश्री , कल्पना यादव , हर्षा मालवीय , अनामिका द्विवेदी , सीमा मिश्रा , वरिष्ठ शिक्षक डॉ. ए. के.शुक्ला , डी.एस. सेंगर , कृष्ण कुमार , आर. के. झा , आशीष कुमार पांडे , एचपी पटेल , अतुल सिंह , रमेश सिंह , हेमराज गुजरे , सदानंद तिवारी आदि उपस्थित रहें ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?