पान खाने के विवाद में मारपीट बीच बचाव कर रहे युवक की मौत,आश्वासन पर हंगामा शांत
अनूपपुर/कोतमा/होली के दिन शुक्रवार को नगर के केशवाही तिराहे के पास स्थित गणेश पांडे के पान ठेले में पान मांगे जाने पर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद बुढ़ानपुर निवासी अमृत प्रजापति व उसके साथियों द्वारा पान दुकान संचालक गणेश पांडे को गाली गलौज कर लाठी डंडे बरसाए जाने के दौरान बीच बचाव कर रहे 30 वर्षीय युवक विक्की केवट पर भी प्राणघातक हमला किया गया।उपचार के दौरान दूसरे दिन विक्की केवट की मौत हो गई। जबकि घायल गणेश पांडे के सर में चोट आने पर 5 टाके लगाए गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमृत प्रजापति उर्फ टमाटर सहित अन्य 5 के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया। मौत की खबर के बाद परिजन एवं नागरिक आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केसवाही तिराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग आरोपियों द्वारा पुलिस के सामने ही लाठी डंडा बरसाते रहे बावजूद ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी किसी प्रकार का बचाव ना करते हुए उल्टा फरियादी को ही दुकान बंद करने को लेकर धमका रहे थे। घटना के बारे मे बताया जाता है कि शाम 5 बजे अमृत प्रजापति दुकान आकर पान मांगा जिसे मना करने पर गाली गलौज दिया एवं 20 मिनट बाद अन्य साथियों के साथ लाठी (राफटर) लाकर गणेश पर हमला कर दिया बीच बचाव में विक्की के सर में गंभीर चोट लगी। दोनों घायलों को पुलिस गाड़ी से कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। विक्की केवट के सर में गंभीर चोट एवं कान से लगातार खून बहने के कारण बाहर रेफर किया गया अनूपपुर एवं शहडोल मेडिकल में उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया। शनिवार को जबलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।त्यौहार के दिन सुबह 11 बजे रोड जाम कर प्रदर्शन की सूचना पर एएसपी इसरार मंसूरी, एसडीएम अजीत तिर्की, एसडीओपी आरती शाक्य, थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह सहित अनुभाग के सभी थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पीड़ित पक्ष के साथ प्रशासन से हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी मांग पर अड़े रहे।
4 घंटे बाद हटा जाम: सुबह से जाम कर रहे लोगों द्वारा 4 घंटे बाद एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की सहायता राशि प्रदान किए जाने के बाद आक्रोश शांत हुआ।
2 पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड: मारपीट से घायल गणेश पांडे सहित वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा 2 बार विवाद किया गया लेकिन मौके पर तैनात दोनों पुलिस कर्मी मोहन प्रजापति एवं रामपाल पटेल के द्वारा किसी प्रकार का बचाव सहित समझाइस नहीं दी गई। जिससे बदमाशों द्वारा बुलंद हौसले के साथ मरणासन्न होने तक ताबड़तोड़ प्रहार करते रहे।
छावनी में तब्दील: घटना के बाद भारी आक्रोश एवं तनाव को देखते हुए घटना स्थल एवं बुढ़ाननपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बल मौजूद रहा साथ ही पुलिस की उपस्थिति में अंतिम संस्कार भी किया गया।
शराबखोरी बनी वजह: बताया जाता है कि घटना स्थल के आसपास चारों तरफ अवैध शराब के आधा दर्जन से भी अधिक ठीहे संचालित हैं। आरोपियो द्वारा शराब के नशे में ही आकर विवाद किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब अड्डे होने के कारण आए दिन विवाद एवं हंगामा होता रहता है। जिसपर भी प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है।
इनका कहना है: –
मारपीट पर मामला दर्ज किया गया था।उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है जो जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
इसरार मंसूरी (एडिशनल एसपी अनूपपुर)
