अनूपपुर / रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 15 मार्च 2025 से प्रारंभ कर दी गई है, जो 05 मई 2025 तक की जाएगी। गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता (एफ.ए.क्यू.) गेहूं कॉमन 2425 रुपये एवं बोनस 175 रुपये कुल 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने उपार्जन हेतु जिले में 06 गेहूं उपार्जन केन्द्र स्वीकृत किए हैं। जिनमें तहसील अनूपपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. पटनाकला अंतर्गत मां शारदा वेयर हाउस बीओटी 2 बरबसपुर,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. अनूपपुर अंतर्गत श्री शिवाय वेयर हाउस अनूपपुर,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. मझगवां (फुनगा) अंतर्गत शारदा फूड प्रोसेसिंग बीओटी बी गोदाम पयारी, तहसील जैतहरी के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. जैतहरी अंतर्गत आरटीओ गोदाम खूंटाटोला, तहसील कोतमा के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. बिजुरी अंतर्गत बतूल वेयरहाउस कोतमा तथा तहसील पुष्पराजगढ़ के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. राजेन्द्रग्राम अंतर्गत एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम राजेन्द्रग्राम में उपार्जन कार्य किया जाएगा। उपार्जन कार्य सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा। कृषक को कृषक तौल पर्ची सायंकाल 6ः00 बजे तक जारी की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले में उपार्जन केन्द्र संचालन करने वाली उपार्जन समिति/संस्थाएं उपार्जन केन्द्र संचालन हेतु आवश्यक भौतिक सुविधाएं एवं मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक, प्रभारी, ऑपरेटर गेहूं उपार्जन का कार्य ऑनलाईन मोड में ही करेंगे, किसी भी परिस्थिति में गेहूं का ऑफलाईन मोड में उपार्जन कार्य नही करेंगे।
