श्रेयांश ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 5 उत्तीर्ण की,चीनी मित्र मंडली ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर। कार्मेल कान्वेंट स्कूल, शहडोल के छात्र श्रेयांश मिश्रा ने कक्षा 5 की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता पर चीनी मित्र मंडली द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। संस्था के सदस्यों ने उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्रेयांश मिश्रा के पिता अविरल मिश्रा बरगवां नाथ हनुमान जी महाराज के पुजारी हैं और मारुति एक्सप्रेस के संवाददाता के रूप में भी कार्यरत हैं। उनके पुत्र की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। चीनी मित्र मंडली के सदस्यों ने कहा कि कार्मेल कान्वेंट स्कूल बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि शिक्षा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कुंजी है।
श्रेयांश मिश्रा बरगवां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में निवास करते हैं। उनकी सफलता पर मित्र मंडली ने न केवल बधाई दी, बल्कि भविष्य में उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
