अमरकंटक के जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।।

Share this post

अमरकंटक के जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।।

 

महामस्तकाभिषेक, शांति धारा भक्तांबर महामंडल विधान का धार्मिक आयोजन हुआ

 

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

 

अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र में आज रविवार दिनांक 23/03/2025 को प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का पावन पुनीत जनकल्याणक महोत्सव पूरे उत्साह , उमंग और उल्लासपूर्ण वातावरण में भव्य आयोजन कर पूरे विधि विधान के साथ जैन समाज के लोगों द्वारा अपने परंपरागत ढंग से पूजन अर्चन कर मनाया गया । इस पावन अवसर पर प्रातः 08 बजे से भगवान आदिनाथ जी का महामस्तकाभिषेक , शांति धारा का धार्मिक आयोजन पूरे विधान और लगन के साथ किया गया । सुबह 09 बजे अगले चरण में 1008 भक्तांबर महामंडल का भावपूर्ण भव्य अनुष्ठान पूजन अर्चन धार्मिक विधि विधान से किया गया ।

उल्लेखनीय है कि भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर जैन मंदिर परिसर में दोपहर 12बजे से विशाल नगर भंडारा का आयोजन कर सभी उपस्थित जनसमुदाय के लोग को बिठाकर भोजन प्रसाद वितरण कर कराया गया । बाहर से आए भक्त श्रद्धालुओं और दूरस्थ क्षेत्रों से आए भक्त प्रेमी सज्जनों को भी भोजन प्रसाद बैठाकर कराया गया । आज भगवान आदिनाथ के जनकल्याणक महापर्व पर भंडारे में हजारो लोगों ने बैठकर भोजन प्रसाद को ग्रहण किया । यह प्रसादी वितरण का एक दिवस पूर्व नगर में एलाउंसमेंट कर सभी को उपस्थित होकर प्रसाद पाने के लिए आग्रह किया गया था जो दोपहर 12 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा । रात्रि 7 बजे से 48 दीपों का भक्तांबर पाठ एवं महाआरती किया जाएगा । इसके साथ ही इस पावन पर्व के उपलक्ष्य पर रात्रि 8 बजे से जबलपुर की युवा संगीतकार खुशी जैन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन के तहत गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा । जैन मंदिर परिसर के व्यापारी चुन्नू जैन ने बताया कि यह उत्सव भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक प्रतिवर्ष मनाया जाता है और उपस्थित सभी जनों को भोजन प्रसाद खिलवाया जाता है ।

भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव में प्रमुख रूप से श्रीमंत सेठ प्रमोद जैन बिलासपुर , धर्मेश जैन , नितिन जैन पेंड्रा प्रकाश चंद जैन , वीरेंद्र जैन , राकेश जैन , देवेंद्र जैन , पंकज जैन , निलेश जैन , सोनू जैन, मोनू जैन , सीताराम जैन , राजू जैन , महेश जैन , दया जैन , ब्रह्मचारी दीपक जैन , गौरव जैन , सुनील जैन , मनोज जैन , राजेंद्र जैन , आदित्य जैन आदि साथ ही महिलाओं में सुषमा जैन,वंदना जैन,ज्योति जैन,संध्या जैन,सविता जैन,निधि जैन आदि प्रमुख रूप से पूजन पाठ , धार्मिक विधान , शांति धारा , भक्तांबर आदि कार्यक्रमों में शामिल एवं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिए । इसके साथ ही अमरकंटक नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह उईके , विमला दुबे , सावित्री सिंह , उषा सिंह उईके , दिनेश द्विवेदी , जगमोहन शर्मा पत्रकार धनंजय तिवारी , उमाशंकर पांडेय , श्रवण उपाध्याय , सोमू दुबे आदि प्रमुख रूप से जैन मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?