अज्ञात युवक का रक्त रंजित मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

Share this post

अनूपपुर /थाना कोतवाली अंतर्गत 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरबसपुर से ग्राम भोलगढ़ पगडंडी मार्ग में एक लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का रक्त रंजित शव मिला है, प्रथम दृष्टया से हत्या की आशंका जताई जा रहीं हैं मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

इसरार मंसूरी, एसडीओपी सुमित केरकट्टा, थाना प्रभारी अरविंद जैन के साथ डॉग स्कॉट, एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं जांच की जा रही है। मृतक कहा से आया, मौत का कारण क्या है, सभी एंगल से पुलिस जांच में जुट गई हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम व जांच के बाद आ सकती है। जिस किसी को भी इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हो कृपया थाना कोतवाली अनूपपुर में जानकारी देने का कष्ट करें। मोबाइल नंबर – 9425425894, 9691671191

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?