शहडोल जिले की धनौरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: आंगनवाड़ी और शौचालय निर्माण में लाखों का घोटाला

IMG_20250329_201723

Share this post

शहडोल जिले की धनौरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: आंगनवाड़ी और शौचालय निर्माण में लाखों का घोटाला

 

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक चौंकाने वाला खुलासा, जिसमें शहडोल जिले की धनौरा ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी और शौचालय निर्माण में बड़े घोटाले की बात सामने आई है। सरपंच और इंजीनियर की मिलीभगत से इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।”

 

 

“धनौरा ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन निर्माण और पंचायत के शौचालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। सरपंच और इंजीनियर ने मिलकर लाखों रुपये का घोटाला किया।”

 

 

“यहाँ आंगनवाड़ी भवन के निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। बताया जा रहा है कि रेत की जगह मिट्टी वाली रेत का उपयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।”

 

ग्रामीण लाल बैग का कहना

“सरपंच ने घटिया सामग्री इस्तेमाल की है। 12 एमएम की जगह 10 एमएम के सरिए लगाए जा रहे हैं। हमें मजदूरी भी समय पर नहीं मिल रही है।”

 

……. ग्रामीण विजय सिंह ने क्या कहा

“इतना ही नहीं, शौचालय निर्माण में भी भारी घोटाला किया गया। बताया जा रहा है कि इस परियोजना की लागत 12 लाख रुपये थी, लेकिन 1.55 लाख रुपये का सीधा गबन किया गया।”

 

……. ग्रामीण रामेश्वर सिंह ने क्या कहा

“सरपंच ने अपने ठेकेदारों के साथ मिलकर पैसे का गबन किया है। शौचालय अधूरे पड़े हैं और घटिया निर्माण हुआ है।”

 

 

“भ्रष्टाचार यहीं नहीं रुका, फर्जी हाजिरी के जरिए भी सरकारी धन का गबन किया गया। सरपंच ने अपने करीबी लोगों के नाम से हाजिरी भरवाई और सरकारी लाभ लिया।”

“अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई करेगा? क्या दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसेगा?

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!