अनूपपुर/बीएसएनएल के नेटवर्क में गुणवत्ता सुधार के संबंध में तत्काल कार्रवाई एवं क्रियान्वयन के संबंध में प्रार्थना साथ ही जिओ आइडिया एवं एयरटेल कंपनी के टैरिफ में बेतहाशा वृद्धि पर नियंत्रण एवं जांच करने हेतु उत्कृष्ट समाज सेवी जितेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 नगर परिषद जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के द्वारा दिनांक 30 मार्च 2025 को माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी केंद्रीय संचार मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र प्रेषित की है।
यह है प्रमुख विषय
उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रार्थना किया गया है कि भारतवर्ष को आजाद हुए लगभग 8 दशक होने जा रहे हैं भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड की स्थापना इस उद्देश्य से हुई थी की संपूर्ण भारतवर्ष के 80% ग्राम वासी सुदूर पर्वतीय इलाकों के रहवासियों को बीएसएनएल की सुविधा प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्रों को दूरसंचार की व्यवस्था प्रदान की जाएगी माननीय दुर्भाग्य है की संपूर्ण भारतवर्ष में ईस्ट इंडिया कंपनी के क्रियाकलापों की तरह कुछ प्रभावशाली ताकतों की कंपनियों जैसे जिओ आइडिया एयरटेल आदि संपूर्ण भारतवर्ष में बीएसएनल को पछाड़कर ध्वस्त कर मोबाइल नेटवर्किंग वाई-फाई आदि सिस्टम फैलाकर उपभोक्ताओं से मनमाना रुपया वसूल रहे हैं। जिओ कंपनी जैसे ही भारत वर्ष में स्थापित हुई पूरा का पूरा कार्य प्रणाली ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह था सर्वप्रथम बिजनेस फैलाने के लिए सभी उपभोक्ताओं से केवल आधार कार्ड और फोटो मांगे गए और मुक्त सुविधा प्रदान की गई भारत वासियों की विशेषता है कि शीघ्र ही इमोशनल हो जाते हैं तथा वफादारी और विश्वसनीयता भारतवासियों की विशेष पहचान है जिस पर इतिहास गवाह है कि कितने कुठाराघात विश्वास घात हम भारतवासियों पर विदेशी ताकतों ने किए हैं इसी तरह जिओ कंपनी की चाल में गरीब मजदूर किसान सर्वहारा वर्ग झांसे में आ गए और अब बेतहाशा टैरिफ के बढ़ने से परेशान है। देश में बीएसएनएल की सेवा शून्य की ओर पहुंचने लगी बीएसएनल जैसी सेवा उपहास का किरदार निभाने लगी यही कंपनियों बीएसएनएल के खिलाफ दुष्प्रचार किया और बीएसएनल को नाम दे दिया गया कि भीतर से नहीं लगेगा शायद यही दुष्प्रचार बीएसएनल को समाप्ति की ओर ले जा रहा है माननीय जिओ कंपनी आइडिया और एयरटेल एवं अन्य संबंधित कंपनियों की टैरिफ की जांच की जाए तो उपभोक्ताओं के साथ हो रहे धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो जाएगा।
जांच की मांग
पत्र में निवेदन किया गया है कि जियो जैसे कंपनी द्वारा ग्राहकों से जो मुक्त सेवा प्रारंभ कर टैरिफ में बेतहाशा वृद्धि की गई है इसकी जांच कराने की कृपा करें ताकि भविष्य में ऐसी कंपनियां ग्राहकों को लालच देकर बेतहाशा टैरिफ वृद्धि न कर सके तथा साथ ही आईडिया एवं एयरटेल कंपनी के द्वारा भी टैरिफ में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिसकी भी जांच कार्यवाही करने की दया हो।

Author: APR NEWS
About the Author
