जंगली हाथियों के मॉनिटरिंग एवं सुरक्षा के लिए राजस्व, वन एवं पुलिस संयुक्त रूप से करें समन्वित प्रयास- कलेक्टर

Share this post

  1. जंगली हाथियों के मॉनिटरिंग एवं सुरक्षा के लिए राजस्व, वन एवं पुलिस संयुक्त रूप से करें समन्वित प्रयास- कलेक्टर

हाथी के विचरण वाले गांवों में राजस्व, वन एवं पुलिस अमले की लगाई जाए ड्यूटी-कलेक्टर

 

मुआवजे की राशि जल्द से जल्द कराएं भुगतान- कलेक्टर

 

जंगली हाथियों के विचरण के दौरान सुरक्षा एवं सावधानी के संबंध में आयोजित हुई बैठक

———–

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि अनूपपुर जिले में जंगली हाथियों का मूवमेंट समय-समय पर होता रहता है। हाथियों के मूवमेंट वाले ग्रामों में जंगली हाथियों के मॉनिटरिंग एवं ग्रामीण के सुरक्षा हेतु राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से समन्वित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जंगली हाथी के मूवमेंट से होने वाले जान माल की सुरक्षा तथा फसल नुकसान से बचाव हेतु राजस्व, वन एवं पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी ज्यादा संख्या में लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जंगली हाथियों के मूवमेंट से होने वाले नुकसान का तत्काल सर्वे कर जल्द से जल्द मुआवजा राशि का भी भुगतान कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिले में हाथियों के विचरण के दौरान सुरक्षा एवं सावधानी के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, वन मंडलाधिकारी अनूपपुर श्री विपिन पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री अंशुल तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में हाथियों का विचरण है, वहां सुरक्षित शासकीय भवन चिन्हित कर लिया जाए, जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को सुरक्षा हेतु वहां शिफ्ट किया जा सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों को हाथियों से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

 

बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाथियों के विचरण क्षेत्र में कोई स्थान चिन्हित कर हाथियों के लिए भोजन का प्रबंध करने की पहल की जाए तथा उन्हें भोजन प्रदान किया जाए, यह एक प्रभावी कदम हो सकता है जिससे हाथी गांव की ओर विचरण न करें। इसी प्रकार बैठक में कलेक्टर ने हाथियों के मूवमेंट के संबंध में अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?