अमरकंटक उद्गम प्रांगण के रामदरबार में भक्ति भाव से मनाया गया रामनवमी । फलाहारी आश्रम से निकाली गई भव्यता के साथ शोभायात्रा ।

Share this post

अमरकंटक उद्गम प्रांगण के रामदरबार में भक्ति भाव से मनाया गया रामनवमी ।

 

फलाहारी आश्रम से निकाली गई भव्यता के साथ शोभायात्रा ।

 

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

 

अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में भी पवित्र चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी पुनर्वास नक्षत्र पर रामनवमी के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का पावन प्रगटोत्सव पूरे विधि विधान पूर्वक धार्मिक वातावरण में आचार्यों के मंत्रोच्चारण के साथ बड़ी उल्लास और आनंद के साथ ठीक दोपहर के 12 बजे नर्मदा उद्गम स्थल प्रांगण में स्थित मंदिर श्रीराम मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा पूजन कर प्रभु श्री राम जी का प्रगटोत्सव पर्व मनाया गया साथ ही फलाहारी आश्रम ,गणेश धुना , चक्रतीर्थ आदि अनेक स्थलों पर श्रीराम जन्मोत्सव पर्व भी बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।

नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में राम दरबार मंदिर में भगवान राम लला जी का पावन जन्म उत्सव बड़े ही भक्तिमय और उल्लास से भरे भक्तों ने स्तुति करते : भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशिल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप निहारी के उच्चारण के साथ पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी तथा पंडित सुरेश कुमार द्विवेदी ने अभिषेक पश्चात पूजन , अर्चन , आरती तथा मंत्र उच्चारण के साथ परंपरागत ढंग से श्रीराम उत्सव मनाया गया । भारी संख्या में उपस्थित भक्तगण , श्रद्धालुओं ने तन्मयता के साथ भाव विभोर हो आनंद लेते रहे , तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने दंडवत होकर प्रणाम कर भगवान श्रीराम से आशीर्वाद मांगा ।

चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी मे रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय फलाहारी आश्रम में कई वर्षों से भगवान श्रीराम जी का पावन प्राकट्योत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ ढोल नगाड़े घंटी घड़ियाल की हर्ष ध्वनि उमंग पूर्ण वातावरण में दिन के 12 बजे ब्राह्मण धनेश द्विवेदी , उमेश द्विवेदी , सुनील द्विवेदी तथा धर्मेंद्र द्विवेदी के शुमधुर मंत्र उच्चारण के साथ मनाया गया । इस अवसर पर आश्रम के प्रमुख संत जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज ने विशेष पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर आश्रम में साधु संतों ग्राम आचार्य , ब्राह्मणों तथा भक्त , श्रद्धालुओं सहित सभी को भोजन प्रसाद करवाया गया । रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम जी का भव्य शोभा यात्रा विशाल रथ में डीजे के ध्वनि मध्य भक्तगणों , श्रद्धालुओं ने नाचते गाते भक्ति भाव के साथ फलाहारी आश्रम से नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक (नाका तिराहा) तक निकाला गया । इस बीच भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए । यात्रा के दौरान अमरकंटक पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद नजर बनाए रखी । पिछले वर्ष आज के ही दिन शोभायात्रा के दौरान मृत्युंजय आश्रम के पास अचानक मधुमक्खी भड़क गई और लोगों को इधर उधर भागना पड़ा था ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?