मनरेगा भ्रष्टाचार:फुलकोना पंचायत में बिना मजदूरी खेत तालाब की राशि हड़पने का लगा आरोप  

Share this post

 

 

अनूपपुर/महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अनूपपुर जिले के फुलकोना ग्राम पंचायत में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां खेत तालाब निर्माण के नाम पर बिना मजदूरों को काम दिए ही लाखों रुपये की राशि निकाली जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों और एक व्यक्ति दिनेश मिश्रा की मिलीभगत से यह धन हड़पा जा रहा है।

 

क्या है पूरा मामला?  

 

फुलकोना पंचायत में मनरेगा के तहत खेत तालाब निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ था, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलना था। लेकिन आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों और दिनेश मिश्रा ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर पैसा निकाला।जबकि वास्तव में कोई काम नहीं हुआ।ग्रामीणों का कहना है कि न तो मजदूरों को काम दिया गया और न ही तालाब का निर्माण हुआ लेकिन लाखों रुपये की राशि लीक हो गई।

 

प्रशासन की लापरवाही.! 

 

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अगर जांच की जाए, तो फर्जी दस्तावेजों और गबन के सबूत मिलेंगे।

 

क्या कहते हैं नियम- अब क्या होगा?

 

मनरेगा के तहत केवल वास्तविक मजदूरों को ही भुगतान किया जा सकता हैऔर काम की निगरानी ग्राम सभा व प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए। फर्जी मस्टर रोल बनाना और बिना काम के पैसा निकालना गंभीर अपराध है जिस पर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस हो सकता है।ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस मामले की तुरंत जांच करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। साथ ही गबन की गई राशि वसूल कर वास्तविक मजदूरों को दी जाए

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?