अनूपपुर(भूपेंद्र पटेल उपसंपादक)/जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई में कलयुग के देवता श्री हनुमान जी स्वामी पावन जयंती पर ख्याति प्राप्त मंदिर में 12 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया जाएगा।बजरंग प्राकट्योत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधान पुजारी अजय मिश्रा ने बताया कि हर मनोकामना सिद्ध करने वाले बरगवां नाथ स्वामी जी का जन्म 12 अप्रैल दिन शनिवार तिथि पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा शुक्रवार 11 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से अखंड मानस पाठ प्रारंभ किया जाएगा 12 अप्रैल को शनिवार सुबह 10:00 बजे अखंड मानस पूर्णाहुति एवं 10:30 बजे सुबह से विशेष पूजन हवन 12:30 भंडारा प्रारंभ किया जाएगा संभाग के सभी श्रद्धालुओं से दर्शन एवं भंडारा प्रसाद वितरण हेतु कार्यक्रम स्थल बरगवां हनुमान मंदिर में प्रसाद ग्रहण एवं दर्शन हेतु बड़ी संख्या में पहुंचकर शुभ लाभ प्राप्त करें।
