घिरौल क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार चरम पर 

Share this post

APRNEWS,भूपेंद्र पटेल उपसंपादक

अनूपपुर/अनूपपुर जिले में पुलिस कप्तान मोतीउर रहमान के पदस्थापना पश्चात लगातार जिले में पुलिस की कार्यवाही नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर रोकथाम हेतु चल रही है और उसमें कामयाबी भी बहुत हद तक मिली है जिससे क्षेत्र में शांति व निजात मिलता हुआ प्रभाव देखने को मिला है। फिर भी अभी ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का कारोबार चरम पर चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

 

घिरौल क्षेत्र में नसे के गिरफ्त में युवा

 

ग्राम घिरौल सहित सकरा,बोडडीहा, खमरिया,चिल्हारी,चकैठी,मेंडियारास ग्रामीण क्षेत्रों में शहडोल धनपुरी बुढार संजय नगर से इनकी तार जुड़ी हुई है जहां से अनेक प्रकार के नशे का कारोबार फैला हुआ है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल बुढार धनपुरी के रास्ते धिरोल में कोरेक्स, नाइट्रा, गांजा की भारी मात्रा में अवैध स्मलिंग किया जा रहा है साथ ही जगह-जगह में अवैध शराब परोसा जा रहा है। अवैध गांजा सप्लाई की जा रही है जिसके गिरफ्त में क्षेत्र के युवा आ चुके हैं और उनकी लत बन चुकी है जिसके कारण घर परिवार व गांव क्षेत्र का माहौल आसामाजिक बन चुका है बुराइयां पनप रही है तरह-तरह के आसपास घटनाएं घट रही है चोरी डकैती आम बात हो चली है यह क्षेत्र थाना चचाई व चौकी देवहरा का आता है कुछ किलोमीटर में ही चौकी और थाने का स्थान होते हुए भी भारी मात्रा में नशे का अवैध कारोबार का पनपना पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है इस पर जल्द ही लगाम नहीं लगाई गई तो क्षेत्र में युवा वर्ग इस नशे में जकड़ कर घर की संपत्ति को नष्ट तो करेंगे ही आसपास अनेक प्रकार की आसामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।नशे का अवैध व्यापार करने वाले व्यापारी अपनी तरक्की और धन में इजाफा दिन दुगनी रात चौगुनी करने में लगे हुए हैं।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?