APRNEWS,भूपेंद्र पटेल उपसंपादक
अनूपपुर/जिले में आए दिन किसी न किसी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला उजागर होता है और लगातार वसूली का आदेश जिला पंचायत से जारी होता है। भ्रष्टाचार और गवन के मामले में जनपद पंचायत जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ग्राम पंचायत डोगराटोला में शिकायत और जांच
न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर मध्य प्रदेश द्वारा विगत माह पारित आदेश में लेख है कि शिकायतकर्ता विनयकांत सोनी, रोहित सोनी, रोहिणी, बबलू सिंह, सुरेंद्र सिंह सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत डोगराटोला जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर द्वारा सरपंच श्रीमती नागमनिया बाई बैगा और सचिव रामचंद्र यादव के विरुद्ध शिकायत की गई थी जिसमें जांच परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा जांच किया जाकर दिनांक 4 जनवरी 2025 को प्रतिदिन प्रस्तुत किया गया प्रतिवेदन में निम्न आरोप प्रमाणित पाए गए शिकायत के बिंदु क्रमांक 3 ग्राम पंचायत डोगराटोला में 15वां वित्त आयोग अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि चार लाख है यह निर्माण कार्य पंचायत में नहीं करवाया गया और फर्जी बिल मजदूरी दर्शाकर 3,98,940/- आहरण कर लिया गया। जांच के बिंदु:- उपरोक्त ग्राम पंचायत अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है और ना ही उक्त कार्य ग्राम पंचायत में निर्माण हुआ ई ग्राम स्वराज पोर्टल में अवलोकन अनुसार उक्त कार्य ग्राम पंचायत मत 15वां वित्त आयोग के एक्टिविटी कोड क्रमांक के माध्यम से साफ सफाई गतिविधि में किया गया है। शिकायत के बिंदु क्रमांक 4 ग्राम पंचायत डोगरा टोला में 15 वित्त आयोग अंतर्गत मेंटेनेंस ऑफ कम्युनिटी सेनेटरी कंपलेक्स निर्माण कार्य भी पंचायत में नहीं किया गया है और फर्जी मजदूरी और सामग्री का भुगतान कर राशि 81,000 का आहरण कर लिया गया है जांच के बिंदु:- उपरोक्त स्वच्छता परिसर में मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है उक्त ग्राम पंचायत में स्वच्छता परिसर का निर्माण ही नहीं हुआ है ग्राम स्वराज पोर्टल के रिपोर्ट की गतिविधि कोड क्रमांक के गतिविधि विवरण में ग्राम पंचायत अंतर्गत साफ सफाई कार्य किया गया है।
आरोप सिद्ध नोटिस हुआ जारी जवाब प्रस्तुत
इस प्रकार ग्राम पंचायत डोगराटोला जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों में शासन का कुल राशि 479940 रुपए का वैधानिक तरीके से आहरण कर वित्तीय अनियमितता किया जाना जांच के दौरान आरोप प्रमाणित पाए जाने मध्य प्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत कार्यालय पत्र क्रमांक 4588 जिला पंचायत/पंचायत प्रकोष्ठ/ 2025/ अनूपपुर दिनांक 8 मार्च 2025 को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिनांक 11 मार्च 2025 को समक्ष में उपस्थित होकर में साक्ष अपना जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। पेशी दिनांक को अनावेदकगढ़ उपस्थित हुए जवाब पेश किया गया।अनावेदक गणों द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया था कि हमारे द्वारा कोई गबन नहीं किया गया है सिर्फ भुगतान हेड गलत होने से ऐसा प्रदेश प्रदर्शित हो रहा है हमारे द्वारा सभी कार्य कराया जाकर राशि हरण किया गया है।
शिकायत सिद्ध वसूली आदेश जारी
उपरोक्त प्रकरण से संबंधित समस्त दस्तावेज समक्ष में दिए गए कथन एवं समस्त निर्मित परिस्थितियों का गहनता से अवलोकन किया गया जिसमें निम्न अनुसार तथ्य सामने आए। ग्राम पंचायत डोगरा टोला में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य जिसकी लागत रुपए चार लाख है जिस राशि का कई तरीके से कई लोगों को भुगतान किया गया है।जिससे ग्राम पंचायत डोगराटोला जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत उक्त कार्यों में कुल राशि 4,68,000 शासकीय राज्य का अनियमितता किया जाना प्रमाणित पाया गया जो वसूली योग्य है। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत आदेशित किया जाता है कि जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोगराटोला में वित्तीय अनियमितया पाए गए दोषियों से कुल राशी रुपए 4 लाख 68 हजार 600 सौ में से श्रीमती नागमतिया बाई बैगा सरपंच ग्राम पंचायत डोगरा टोला के हिस्से से राशि रुपए 2,34,300 तथा श्री रामचंद्र यादव सचिव ग्राम पंचायत डोगराटोला के हिस्से की राशि रुपए 2,34,300 कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के खाता क्रमांक सेंट्रल बैंक सामतपुर अनूपपुर में 15 दिवस के अंदर जमा कर पावती इस कार्यालय को प्रेषित करने के आदेश सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा किया गया है।
