APRNEWS,भूपेंद्र पटेल उपसंपादक
अनूपपुर, श्री रजहा धाम हनुमान मंदिर समिति के सदस्य एड. संजय कुमार सोनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रजहा धाम हनुमान मंदिर में बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ भगवान हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रातः– पूजा–अर्चना, दोपहर – अनूपपुर बस्ती नगर भ्रमण शोभा यात्रा, शाम – विशाल भंडारा एवं संध्या भजन का आयोजन किया जाना है
श्री रजहा धाम हनुमान मंदिर समिति आप सभी नगर के गणमान्य नागरिक, हनुमान भक्त, धर्म प्रेमियों से निवेदन करती है कि मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान हनुमान जी महाराज का दर्शन लाभ प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।

Author: APR NEWS
Post Views: 329