राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ.कुसमरिया कुर्मवंशीय समाज के सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Share this post

APRNEWS,भूपेंद्र पटेल उपसंपादक

अनूपपुर / मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया 12 अप्रैल को दोपहर 2 बजे भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कुर्मवंशी पटेल सेवा समिति अनूपपुर द्वारा आयोजित संभागीय सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे जिले के ग्राम धिरौल में कौशल पटेल के यहां सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे अनूपपुर से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे एवं अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे अमरकंटक में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2 बजे अमरकंटक से शहडोल हेतु प्रस्थान करेंगे तथा सर्किट हाऊस शहडोल में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अप्रैल को शाम 4 बजे शहडोल से अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे तथा पूर्व मंत्री श्री रामखेलावन पटेल के निवास स्थान पर शोकसभा में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे अमरपाटन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?