कुर्मवंशीय पटेल समाज का दो दिवसीय संभागीय सम्मेलन संपन्न

Share this post

 

अनूपपुर/गत दिवस दिनांक 12-13 अप्रैल को जिला मुख्यालय अनूपपुर में तहसील के पास बरसाना पैलेस में कुर्मवंशीय पटेल सेवा समिति जिला इकाई अनूपपुर द्वारा आयोजित संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसकी जानकारी देते हुए युवा प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारी संख्या में महिला युवा वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता की ऊंचाई प्राप्त करते हुए संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में कुर्मवंशीय समाज के कई अतिथि गणों ने शिरकत की जिसमें प्रथम दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज वीएस निरंजन जी,प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल तो वहीं द्वितीय दिवस राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, युवा राष्ट्रीय महासचिव अरुण पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष तेज कुमार गौर,पूर्व विधायक विद्यावती पटेल,कथा वाचिका देविका किशोरी पटेल समेत कई अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के तहत अतिथियों ने कुरीतियां रूढ़िवाद समाप्त करने आर्थिक संपन्नता समाज में लाने और शिक्षा तथा संगठित रहने के मूल मंत्र पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुर्मावंशीय पटेल सेवा समिति के संभागीय अध्यक्ष डॉ. बीपी पटेल, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल एवं सचिव सुनील पटेल के द्वारा आभार धन्यवाद प्रकट किया गया। कार्यक्रम की सफलता में युवा पदाधिकारी राकेश पटेल, सुनील पटेल,नीलमणि पटेल पार्षद सुभाष पटेल,अमित पटेल सहित महिला पदाधिकारी पुष्पा पटेल,मृदुला पटेल, विमला पटेल एवं उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?