*पक्षियों को जल पान के लिए सकोरे अपने आसपास अवश्य लगाएं। नवीन कुमार भट्ट नीर*
उमरिया – जिले से नो फिकर संस्था से जुड़े प्रभारी नवीन कुमार भट्ट नीर ने बताया कि उमड़ती गर्मी में एक ओर जन जीवन बेहाल है,हमने आज खेर माता मंदिर प्रांगण में पीपल में एक सकोरा और दाना डालकर श्रीगणेश किये।इसी बीच समाजसेवी रामनरेश मिश्रा ने भी एक सकोरा में जल डालकर सहयोग प्रदान किए। इस मुहिम पर नो फिकर संस्था द्वारा पक्षियों को जल पान के लिए सकोरे लगायें जा रहे है साथ ही उनके खाने के लिए दाने डालकर नेक कार्य कर रही है।मध्यप्रदेश के 29 जिलों नो फिकर के सदस्यों द्वारा 1111 लगाए गये है।मैं इस अभियान के तहत सभी प्रकृति मित्रों से कहना चाहता हूं कि इन दिनों अपने घर आंगन,छत,बगिया,मंदिरों , विद्यालय के अलावा पेड़ो में से जहां आपको उचित लगे कम से कम दो सकोरे अवश्य रखें और उस पर रोज पानी डालें साथ ही उसके आसपास थोड़े दाने भी डाल दें।आप मटकी से कटोरा की आकृति निकाल सकते हैं,इसके अलावा आप प्लास्टिक के डिब्बे,पुराने कटोरे आदि का उपयोग में ले सकते हैं। निश्चित ही यह अभियान परोपकारी सिद्ध होगा।प्रिय मित्रों आइए इस अभियान के साक्षी बनकर हम जहां है वहीं से शंखनाद करें।परोपकार का यह मदद पुण्य का कार्य साबित होगा।
